पुनर्चक्रण दिवस कब और क्यों मनाया जाता है | Global Recycling Day 2023 Theme

Global Recycling Day 2023: हर साल पर्यावरण पर प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों की समझ बढ़ाने के लिए वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस यानि पुनर्चक्रण दिवस मनाया जाता है| यह दिन रीसाइक्लिंग को एक महत्वपूर्ण अवधारणा के रूप में भी बढ़ावा देता है और लोगों को इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करता है| आइये जानते हैं पुनर्चक्रण दिवस कब मनाते हैं (Global Recycling Day 2023 Date) और क्या है इस वर्ष का विषय (Global Recycling Day 2023 Theme):

global recycling day 2023 date

पुनर्चक्रण दिवस कब मनाते हैं (Global Recycling Day 2023 Date)

वैश्विक रिसाइकिलिंग या पुनर्चक्रण दिवस (ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे) हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है| इस दिवस को मनाने का उद्देश्य संसाधनों के संरक्षण में रीसाइक्लिंग के महत्त्व को पहचानना, उसे बढ़ावा देना और लोगों को कचरे को कम करने  व पर्यावरण की रक्षा हेतु कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है| यह दिवस ग्लोबल रीसाइक्लिंग फाउंडेशन (GRF) की एक प्रमुख पहल है| जीआरएफ, पृथ्वी के भविष्य को संरक्षित करने हेतु वैश्विक स्तर पर रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने का समर्थन करती है| यह 1948 में स्थापित ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल रीसाइक्लिंग (BIR) द्वारा समर्थित है| इस दिवस को वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन यानी यूएनआईडीओ द्वारा मान्यता दी गई थी| जिसके बाद पहला वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस 2018 में मनाया गया| इस साल छठा ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे (Global Recycling Day 2023) मनाया जा रहा है| 

पुनर्चक्रण दिवस मनाने का उद्देश्य (Global Recycling Day Significance)

पुनर्चक्रण दिवस वैश्विक रूप से सभी को एक साथ आने और हमारे अस्तित्व के रूप में पृथ्वी को प्राथमिकता देने का आह्वान करता है| ये छह प्रमुख संसाधनों, जल, वायु, तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला और खनीज के अतिरिक्त पुनर्चक्रण को साथ में मुख्य संसाधन के रूप में चिह्नित करता है| सातवें संसाधन के रूप में पुनर्चक्रण हर साल कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में 700 मिलियन टन से अधिक की बचत करता है| गौरतलब है कि पुनर्चक्रण चक्रीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने में मदद करता है| 

global recycling day theme

वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस हमारे दैनिक जीवन में रीसाइक्लिंग और टिकाऊ प्रथाओं के महत्व को बढ़ावा देता है| यह कचरे और प्रदूषण की बढ़ती समस्या पर ध्यान आकर्षित करता है और लोगों को उनके पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करता है| यह दिन रीसाइक्लिंग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों, व्यवसायों और सरकारों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है| 

वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लेकर, लोग पर्यावरण पर अपने कार्यों के प्रभाव के बारे में जान सकते हैं और कचरे को कम करने और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा सकते हैं| कुल मिलाकर, पुनर्चक्रण दिवस (वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस) टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए ग्रह की रक्षा करने में एक आवश्यक भूमिका निभाता है| 

पुनर्चक्रण दिवस 2023 का विषय (Global Recycling Day 2023 Theme)

हर साल पुनर्चक्रण दिवस (Global Recycling Day) एक विशेष विषय को ध्यान में रखकर मनाया जाता है| पिछले साल ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे 2022 की थीम रीसाइक्लिंग फ्रैटर्निटी थी| इस वर्ष यानी 2023 में इस दिवस की थीम है क्रिएटिव इन्नोवेशन| 

Global Recycling Day 2023 Theme: "Creative Innovation" 

जब रीसाइक्लिंग की बात आती है, तो सभी को रचनात्मक होना चाहिए| केवल पुनर्नवीनीकरण के लिए कचरे को इकट्ठा करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें सक्रिय होकर रिड्युस, रियूज़ और रिसाइकिल करने के नए तरीके खोजने की आवश्यकता पर विचार करने की जरुरत है| 

Post a Comment

0 Comments