भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है | Largest Railway Junction of India

Largest Railway Junction of India: रेलवे में कई स्टेशनों के नाम के आगे केवल रेलवे स्टेशन लिखते हैं, कहीं इसके आगे टर्मिनल लिखते हैं तो कभी जंक्शन लिखा जाता है| इस लेख में आइये जानते हैं क्या होता है रेलवे जंक्शन और भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है (Largest Railway Junction of India):

largest railway station junction of india

रेलवे स्टेशन vs रेलवे टर्मिनल vs रेलवे जंक्शन 

कई रेलवे स्टेशन पर एक दिशा से रेलमार्ग आकर दूसरी दिशा में चला जाता है और कोई तीसरा मार्ग यहाँ आकर नहीं जुड़ता| उदाहरण के तौर पर अमरोहा रेलवे स्टेशन पर एक मार्ग मुरादाबाद साइड से आकर आगे हापुड़ की तरफ चला जाता है| इस प्रकार के स्टेशनों के नाम के आगे केवल रेलवे स्टेशन लिखा जाता है| भारत की राजधानी में 16 प्लैटफॉर्म वाला देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन और सबसे बड़ा इंटरलॉकिंग सिस्टम वाला स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी एक रेलवे स्टेशन है जहाँ एक रेल मार्ग तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज होते हुए पहुंचता है और दूसरी तरफ से सदर बाजार होते हुए एक रेल मार्ग यहाँ पहुंचता है| इस प्रकार कोई तीसरा रेल मार्ग सीधे तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में आकर नहीं जुड़ता| इसलिए नई दिल्ली स्टेशन को "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन" (NDLS) कहा जाता है| 

अगर कोई रेलमार्ग किसी स्टेशन तक आये और वही टर्मिनेट हो जाए और उस स्टेशन के आगे वो रेलमार्ग नहीं जाए तो ऐसे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन कहा जाता है| जैसे "आनंद विहार टर्मिनल" एक टर्मिनल स्टेशन है| 

जब किसी रेलवे स्टेशन में कम से कम तीन रेल मार्ग मिलें तो उसे रेलवे जंक्शन कहते हैं| जैसे रामपुर जंक्शन तीन रेल मार्गों का जंक्शन है जहाँ एक मार्ग बरेली से और एक मार्ग मुरादाबाद से और एक मार्ग रुद्रपुर से आकर मिलता है| इसी तरह लखनऊ जंक्शन, आगरा जंक्शन, वाराणसी जंक्शन जैसे बड़े बड़े जंक्शन भी चार या पांच रेलवे मार्गों के रेलवे जंक्शन है| 

भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है | Largest Railway Junction of India

भारत में कई रेलवे स्टेशन, जंक्शन रेलवे स्टेशन हैं, जहाँ पर तीन रेल मार्गों से लेकर छह या सात रेल मार्ग आकर मिलते हैं| उत्तर प्रदेश में नई दिल्ली-आगरा मुख्य रेल मार्ग पर स्थित मथुरा जंक्शन देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है| 

mathura railway junction

मथुरा रेलवे जंक्शन (Mathura Railway Junction)

मथुरा रेलवे जंक्शन (MTJ) कुल सात रेल मार्गों का जंक्शन है: आगरा-दिल्ली लाइन, दिल्ली-चेन्नई लाइन, मथुरा-भरतपुर-वड़ोदरा लाइन, मथुरा-कासगंज लाइन, मथुरा-अछनेरा लाइन, मथुरा-अलवर लाइन, मथुरा-वृन्दावन लिंक| 

ट्रेनों की संख्या के मामले में, यात्रियों की संख्या के हिसाब से,  व्यस्तता के हिसाब से, क्षेत्र फल के हिसाब से भले ही देश में अन्य बहुत से बड़े बड़े रेलवे जंक्शन हों, लेकिन सबसे ज्यादा सात रेल मार्गों को जोड़ने के हिसाब से मथुरा जंक्शन देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है| 

मथुरा रेलवे जंक्शन में कुल 10 प्लैटफॉर्म्स हैं| यह स्टेशन उत्तर-मध्य रेलवे के अंतर्गत आगरा डिवीज़न में आता है| 

Post a Comment

0 Comments