रेलवे टिकट में TQWL का मतलब | TQWL Fullform | TQWL Means in Railway

TQWL Means in Railway: भारतीय रेलवे में लाखों-करोड़ो लोग हर रोज सफर करते हैं| अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 के बीच 418.36 करोड़ यात्रियों ने भारतीय रेलवे से यात्रा करी| वैसे तो भारत में चलने वाली ट्रेन पहले से कहीं अधिक तेज, समयनिष्ठ और सुरक्षित हुई हैं, लेकिन अर्जेंट होने पर कम समय में आरक्षित बर्थ मिलना अभी भी थोड़ा मुश्किल काम है| कम समय में टिकट बुक करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने तत्काल सेवा शुरू करी है, जिसमें ट्रेन में आखिरी दिन के लिए कुछ सीट/बर्थ खाली रखी जाती हैं और कुछ अतिरिक्त तत्काल शुल्क के साथ यात्री को कन्फर्म सीट बुक करने का अवसर दिया जाता है| तत्काल बुकिंग के बाद कई बार यात्री को पीएनआर वर्तमान स्थिति में TQWL दिखाई पड़ता है| आइये जानते हैं रेलवे टिकट में TQWL का मतलब (TQWL Means in Railway):

tqwl means in railway

TQWL का फुल फॉर्म (TQWL full form)

TQWL: Tatkal Quota Waiting List


पढ़ें: रेलवे में तत्काल टिकट क्या होती है और इसके नियम?

रेलवे टिकट में TQWL का मतलब (TQWL Means in Railway)

बड़ी मात्रा में मांग होने के कारण तत्काल टिकट भी कई बार बुकिंग शुरू होने के कुछ मिनटों के अंदर भर जाती हैं| ऐसे में यदि फिर भी कोई तत्काल कोटा पर टिकट बुक करता है तो उसे तत्काल कोटा पर ही वेटिंग संख्या पर टिकट प्राप्त होती है| तत्काल टिकटों के लिए, जारी की गई प्रतीक्षा सूची TQWL में प्रदर्शित होती है| चार्ट तैयार करने के दौरान, सामान्य प्रतीक्षा सूची (GNWL) को तत्काल प्रतीक्षा सूची (TQWL) पर वरीयता मिलती है, इसलिए तत्काल प्रतीक्षा सूची के टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना कम होती है| 

यदि चार्ट बनने पर तत्काल टिकट प्रतीक्षा सूची TQWL पर सीट कन्फर्म नहीं होती, तो रेलवे टिकट खुद से रद्द समझी जाती है और यात्री किराये का पूरा रिफंड (क्लर्क चार्ज घटा कर) प्राप्त कर सकता है| तत्काल कोटा के तहत बुक किए गए प्रतीक्षा सूची के टिकट में चार्ट बनने पर यदि आरएसी (रद्दीकरण के खिलाफ आरक्षण) सीट मिल जाती है, तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले तक टिकट रद्द होने पर रिफंड किया जाता है| 

तत्काल बुकिंग के समय यदि कन्फर्म बर्थ मिल जाती है या जहां चार्ट बनने पर आरएसी या प्रतीक्षा-सूची वाले टिकट धारक को कन्फर्म आरक्षण प्रदान किया गया जाता है, तो ऐसे तत्काल टिकट को रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता| 

यदि किसी पार्टी के परिवार के टिकटों पर 1 व्यक्ति से अधिक के लिए तत्काल यात्रा टिकट जारी किया गया है, और एक पीएनआर पर कुछ यात्री कन्फर्म (सीएनएफ) में हैं और कुछ यात्री उस टिकट में वेटिंग स्थिति में हैं, तो क्लर्क शुल्क काटकर किराए की पूरी वापसी, कन्फर्म यात्रियों के लिए भी स्वीकार्य होगी, बशर्ते कि पूरे तत्काल टिकट को ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले तक रद्द कर दिया गया हो| 

Post a Comment

0 Comments