विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाते हैं | World Pharmacist Day 2024 Theme and history

World Pharmacist Day 2024: फार्मासिस्ट चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष एक दिन विश्व फार्मासिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है| आइये जानते हैं वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे कब मनाते हैं (World Pharmacist Day 2024) और क्या होती है चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका:  

world pharmacist day 2024

फार्मासिस्ट कौन होता है (Pharmacist in Hindi)

फार्मासिस्ट एक हेल्थकेयर पेशेवर होता है जो यह सुनिश्चित करता है कि लोग अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के द्वारा अधिकतम लाभ ले रहे हैं| वास्तव में यह पेशा एक बहुआयामी व्यक्तित्व का होता है| एक फार्मासिस्ट वह होता है जो डॉक्टर द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन के हिसाब से रोगियों को समझाने और सहायता प्रदान करने के लिए एक क्लिनिक या अस्पताल में काम करता है| वह मरीज पर ट्रीटमेंट के प्रभाव का भी बारीकी से ध्यान रखता है| इसके साथ फार्मासिस्ट, फार्मेसी में हो रहे विकास और अनुसन्धान में काम करने वाली नई दवाओं के प्रयोग और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है| इसलिए आमतौर पर जनता के बीच एक फार्मासिस्ट की भूमिका निर्धारित रूप से केवल दवाओं की खरीद और बिक्री तक ही सीमित नहीं होती| 

विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाते हैं (World Pharmacist Day 2024 Date)

विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रति वर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है| इसी दिन सन 1912 में एफआईपी यानि अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन, की स्थापना हुई थी| दरअसल, 2009 में इस्तांबुल में एफआईपी काउंसिल में इस दिन को मनाने को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाने का फैसला हुआ| इस दिन का उद्देश्य उन गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है जो दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य में सुधार के लिए फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देते हैं| अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी), 1912 में स्थापित, एक नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाईजेशन (एनजीओ) है जिसका हेड ऑफिस नीदरलैंड में स्थित है| अपनी साझेदारी और व्यापक फार्मेसी और फार्मास्युटिकल साइंसेज नेटवर्क के माध्यम से यह संगठन फार्मेसी पेशे के विकास का समर्थन करने के लिए और दुनिया की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए फार्मेसी कार्यबल विकसित करने के लिए कार्य करता है| 

pharmacist day 2024

विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 का विषय (World Pharmacist Day 2024 Theme)

विश्व फार्मासिस्ट दिवस अभियान का नेतृत्व हर साल एफआईपी द्वारा किया जाता है| यह दिवस फार्मेसी पेशे को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है| इस साल विश्व फार्मासिस्ट डे 2024 का विषय है: 

"Pharmacist meeting Global Health needs"

यह विषय इस बात को रेखांकित करता है कि कैसे फार्मासिस्ट सुरक्षित और प्रभावी दवा के उपयोग को सुनिश्चित करके, विशेषज्ञ सलाह देकर और दुनिया भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतियों में योगदान करके समुदायों को अनिवार्य सेवाएं प्रदान करते हैं|

पिछले वर्ष विश्व फार्मासिस्ट डे 2022 का विषय था: "Pharmacy Strengthening Health System" जिसका उद्देश्य कोविड-19 संकट के बाद दुनिया भर में स्वास्थ्य प्रणालियों की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बुद्धिमान समाधान के रूप में फार्मासिस्टों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अवसर प्रस्तुत करना था| 

विश्व फार्मासिस्ट डे 2022 का विषय था: "Pharmacy united in action for a healthier world" 

विश्व फार्मासिस्ट दिवस वर्ष 2021 की थीम थी "Pharmacy: Always trusted for your health"

Post a Comment

0 Comments