क्या होती है एग्रीगेट इम्पैक्ट वैल्यू | Aggregate Impact Value AIV


Aggregate Impact Value Test 
Weight of stone passing 12.5mm but retained on 10mm sieve:
Weight of Fraction retained on 2.36mm sieve after impact test:
Weight of Fraction passing 2.36mm sieve after impact test:
Impact Value of Aggregate:

कंक्रीट में एग्रीगेट (aggregate) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए उसकी केमिकल और मैकेनिकल गुणों की जांच करना भी जरुरी हो जाता है| Mechanical Properties की जांच में एक अहम् जांच होती है Aggregate Impact Value Test| आइये जानते हैं क्या होती है एग्रीगेट इम्पैक्ट वैल्यू और कैसे पता करते हैं एग्रीगेट की इम्पैक्ट वैल्यू (Impact Value Test of Aggregate):

क्या होती है Impact Value of Aggregate (What is Impact Value of Aggregate?)

सड़क पर वाहनों की आवाजाही के कारण एग्रीगेट पर इम्पैक्ट पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप वे छोटे टुकड़ों में टूट जाते हैं| इसलिए सड़क के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले एग्रीगेट में इम्पैक्ट के कारण पड़ने वाले दबाव के विरुद्ध, पर्याप्त इम्पैक्ट क्षमता होनी चाहिए| इसी प्रकार कंक्रीट में इस्तेमाल होने वाली रोड़ी (एग्रीगेट) में भी इम्पैक्ट सहने की क्षमता होनी चाहिए| गिट्टियों/रोड़ी की इसी विशेष क्षमता को एग्रीगेट की इम्पैक्ट स्ट्रेंथ कहा जाता है| इस विशेषता को एग्रीगेट इम्पैक्ट वैल्यू द्वारा मापा जाता है|  ज्ञात हो कुल इम्पैक्ट मूल्य अचानक प्रभाव या सदमे के प्रतिरोध का एक निर्धारण उपाय है, जो धीरे-धीरे लागू संपीड़न भार के प्रतिरोध से भिन्न हो सकता है।

किसी coarse aggregate की impact value, जांच में इस्तेमाल किये गए test aggregate के वजन की वह प्रतिशत संख्या होती है जो एक तय मानक वातावरण में aggregate sample को मानक उपकरणों से इम्पैक्ट देने के बाद प्रभावित हो जाए| Impact Value of Aggregate से कंक्रीट में उपयोग आने वाले aggregate की "टफनेस" (Toughness) का अंदाजा लगाया जा सकता है|  

Aggregate Impact Value के लिए भारतीय मानक कोड (IS Code for Impact Strength of aggregate?)                      

IS Code 2386 Part IV में कंक्रीट में इस्तेमाल किये जाने वाले aggregate की impact value की जांच करने के तरीके को बताया गया है| इस कोड में बताये गए method से Aggregate Impact Value के साथ Aggregate Crushing Value, Aggregate Abrasion Value, 10 percent fines value आदि मैकेनिकल गुणों को भी जांचा जा सकता है| 

क्यों करते हैं Aggregate का Impact value टेस्ट (Significance of Aggregate Impact Value Test)

निर्माण कार्य में उपयोग आने वाले aggregate की impact value की जांच करना बहुत जरुरी होता है क्यूंकि इसपर ही कंक्रीट की toughness  निर्भर करती है| Aggregate की अधिक impact value होने से, इसका कंक्रीट की compressive strength पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है| सड़क निर्माण में कम aggregate impact value वाले मिक्स के उपयोग से सड़क की गाड़ियों के इम्पैक्ट को झेलने की क्षमता भी बढ़ती है|    

कैसे पता करते हैं Aggregate Impact Value (Determination of Aggregate Impact Value?)  

कंक्रीट में इस्तेमाल किये जाने वाले coarse aggregate की जांच IS 2386 Part IV के अनुसार किया जाता है| इस जांच का परिणाम IS 383 में दी गई limit में आना चाहिए| 

इस स्टैण्डर्ड टेस्ट को करते समय हमें इन apparatus की जरुरत पड़ती है :
  • एक स्टैण्डर्ड इम्पैक्ट टेस्टिंग मशीन जिसका वजन 45 से 60 किलोग्राम तक हो  
  • 75 mm dia और 50 mm ऊँचा cylindrical cup
  • एक 10 mm dia और 230 mm लम्बी tamping rod 
  • एक ओवन, जिसमें कंट्रोल्ड 100 से 110 डिग्री सेल्सियस तापमान रहे
  • एक 500g तक या उससे अधिक क्षमता वाला balance 
  • 2.36 mm, 10 mm और 12.5 mm वाली IS sieve
aggregate impact value machine

कैसे बनाते हैं Aggregate Impact Value के लिए standard test sample: 
  • Standard टेस्ट सैंपल के लिए 12.5 mm sieve से गुजरने वाला और 10 mm sieve में रुकने वाला aggregate लिया जाता है| 
  • इस सैंपल को 04 घंटे के लिए 100 से 110 डिग्री में ओवन ड्राई करते हैं| 
  • सैंपल से सिलिंडर को तीन layer में भरा जाता है और हर एक लेयर के बाद tamping rod से 25 बार tamp करते हैं| 
  • हर layer की depth इतनी रखी जाती है कि तीनों लेयर डालने के बाद aggregate की depth 50 mm स्टील कप को पूरा भर दे| 
  • इस aggregate sample का वजन करते हैं और दूसरी बार test करते समय इतने ही वजन का aggregate sample लिया जाता है|- (A)         

Aggregate Imapct Value का Procedure: 
  • Aggregate से तीन layer में भरे हुए स्टील कप को स्टैण्डर्ड इम्पैक्ट टेस्टिंग मशीन की बेस प्लेट पर लगाया जाता है| 
  • फिर इम्पैक्ट टेस्टिंग मशीन के हैमर को 380 mm की ऊंचाई से 15 बार छोड़ा जाता है| 
  • इसके बाद सैंपल को कप से निकाला जाता है और 2.36 mm sieve से छाना जाता है| 
  • 2.36 mm sieve से छने हुए aggregate का वजन करते हैं| -(B)              
इस तरह दो सैंपल का टेस्ट किया जाता है|  

Aggregate Impact Value = (B/A)*100 

A :ओवन ड्राई सैंपल का वजन 
B : 2.36mm sieve से pass हुए aggregate fraction का वजन    

Aggregate Impact value की limits क्या होती हैं? (Aggregate Impact Value Limits as per IS code)

IS 2386 part IV के अनुसार Aggregate Impact Value के लिए जांचे गए सैंपल के परिणाम की सीमा इस प्रकार है:  
  • वह aggregate जो उस कंक्रीट या सतह में इस्तेमाल किये गए हों जिनमें सीधा इम्पैक्ट लोड पड़ता है जैसे सड़क, पानी वाली टनल लाइनिंग: 30 प्रतिशत ,अधिकतम       
  • वह aggregate जो उस कंक्रीट या सतह में इस्तेमाल किये गए हों जिनमें सीधा इम्पैक्ट लोड नहीं पड़ता : 45 प्रतिशत ,अधिकतम   
  • हाई स्ट्रेंथ कंक्रीट (M65 और उससे ऊपर) में इस्तेमाल एग्रीगेट के लिए एग्रीगेट इम्पैक्ट वैल्यू 22 प्रतिशत से कम होनी चाहिए| 

Post a Comment

0 Comments