100 percent electrification of Indian Railway Status: भारतीय रेलवे अपने सौ प्रतिशत रेल लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन मिशन की ओर अग्रसर है| इसके लिए उसने सभी ब्रॉड गेज रूट के विद्युतीकरण का लक्ष्य 2023 रखा है और आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी 2023 तक 85 प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूरा भी कर लिया गया है| आइये जानते हैं कौन से रेलवे जोन और राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है (100 percent electrification of Indian Railway Status):
100 percent electrification of Indian Railway
भारतीय रेलवे में कुल 65,141 किलोमीटर का ब्रॉड गेज रूट है, जिसमें 738 किलोमीटर का कोंकण रेलवे शामिल है| भारतीय रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 31 जनवरी 2023 तक कुल ब्रॉड गेज रूट में से 55,622 किलोमीटर के रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूरा कर लिया गया है, जो लगभग 85 प्रतिशत है| इसके साथ ही 9519 किलोमीटर रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य चल रहा है| ज्ञात हो भारतीय रेलवे का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक सभी ब्रॉड गेज रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन करना है| इस योजना से न केवल बेहतर ईंधन ऊर्जा का उपयोग होगा, जिससे उत्पादन बढ़ेगा, ईंधन खर्च में कमी आएगी, बल्कि मूल्यवान विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी|
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जनवरी, 2023 तक भारतीय रेल ने 3375 रूट किलोमीटर के विद्युतीकरण का काम कर लिया है| वित्त वर्ष 2021-22 की समानावधि के दौरान 2452 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण हुआ था| यह पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़े से 38 प्रतिशत अधिक है|
यह महत्वपूर्ण है कि भारतीय रेल के इतिहास में 2021-22 के दौरान 6,366 रूट किलोमीटर का रिकॉर्ड विद्युतीकरण किया गया| इससे पहले, 2020-21 के दौरान सबसे अधिक विद्युतीकरण 6,015 रूट किलोमीटर का हुआ था|
पिछले वर्ष जुलाई माह में पुरे रेल ट्रैक विद्युतीकरण के आंकड़े सामने आये थे जो इस प्रकार थे:
0 Comments