PNR Number in Railway: टिकट खरीदते समय पीएनआर नंबर एक सबसे महत्वपूर्ण कोड होता है| चाहे यह टिकट हवाई यात्रा का हो, ट्रेन यात्रा या बस यात्रा का या फिर कोई और टिकट जहाँ पर यात्रा करने वाले यात्री का रिकॉर्ड रखा जाता है| तो क्या होता है पीएनआर नंबर, इसका फुल फॉर्म (PNR Full Form) और कैसे चेक करें रेलवे में पीएनआर स्टेटस (PNR status in Railway):
पीएनआर फुल फॉर्म (PNR Full Form)
PNR : Passenger Name Record
पीएनआर का फुल फॉर्म होता है "पैसेंजर नेम रिकॉर्ड"|
क्या होता है पीएनआर (What is PNR Number)
पीएनआर, किसी यात्री द्वारा यात्रा के लिए टिकट बुक करने पर उसे प्रदान किया जाने वाला एक कोड होता है| रेलवे में पीएनआर एक दस अंकों का कोड होता है जो भारतीय रेलवे के सीआरएस (केंद्रीय आरक्षण प्रणाली) द्वारा बनाए गए केंद्रीय डेटाबेस में यात्री के विवरण और यात्रा कार्यक्रम को स्टोर करता है| पीएनआर कोड से एक यात्री या सिंगल पीएनआर से बुक किए गए लोगों के एक समूह के यात्रा रिकॉर्ड को यात्री या रेलवे द्वारा ट्रैक किया जा सकता है|
पीएनआर नंबर से मिलने वाली जानकारी (PNR Number in Railway)
जब कभी भी रेलवे में टिकट बुक किया जाता है, तो टिकट पर पीएनआर नंबर अंकित होता है| इस पीएनआर नंबर की मदद से हम टिकट की स्थिति जान सकते हैं| वैसे रेलवे द्वारा किसी ट्रेन के फाइनल चार्ट बनने पर यात्री के नंबर पर एसएमएस द्वारा सन्देश भेज दिया जाता है| पर यात्री स्वयं भी अपने टिकट पर लिखे पीएनआर नंबर की मदद से टिकट की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं|
यदि टिकट बुक करते समय यात्री को वेटिंग में टिकट मिली है, तो उसे अपने टिकट की वर्तमान स्थिति जानने की जिज्ञासा होती है| ऐसे में काम आता है पीएनआर नंबर| रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं|
जानें: PNR Status in Railway (रेलवे में पीएनआर स्टेटस)
रेलवे में पीएनआर नंबर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के अलावा, ट्रेन पीएनआर स्थिति का ट्रेन के नंबर, ट्रेन का नाम, बोर्डिंग (यात्रा) की तारीख, बोर्डिंग स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, बुकिंग क्लास आदि जानकारी मिलती है|
0 Comments