World Telecommunication and Information Society Day 2023: पिछले कुछ वर्षों में भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या कई गुना बढ़ गई है| हाल के आंकड़ों के अनुसार भारत में करीब 70 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता हैं| भारत समेत पूरी दुनिया में इंटरनेट और संचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिन विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है| आइये जानते हैं विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है (World Telecommunication Day is celebrated on) और क्या है इस वर्ष की थीम (World Telecommunication and Information Society Day 2023 Theme):
विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है (World Telecommunication and Information Society Day)
विश्व दूरसंचार दिवस 1969 के बाद से हर साल 17 मई को मनाया जा रहा है| यह दिन वर्ष 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर होने और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संगठन (आईटीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है|
नवंबर 2005 में, सूचना सोसायटी पर विश्व शिखर सम्मेलन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से आईसीटी के महत्व और डब्ल्यूएसआईएस द्वारा उठाए गए सूचना समाज से संबंधित मुद्दों की विस्तृत श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 17 मई को विश्व सूचना समाज दिवस के रूप में घोषित करने का आह्वान किया|
नवंबर 2006 में, तुर्की के अंताल्या में आईटीयू प्लेनिपोटेंशियल सम्मेलन ने 'विश्व दूरसंचार दिवस' के दिन ही सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में कई मुद्दों के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से 'विश्व सूचना समाज दिवस' भी इस दिन मनाए जाने का फैसला किया, जिसके बाद प्रत्येक 17 मई को 'विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस' (World Telecommunication and Information Society Day) के रूप में मनाया जाता है|
विश्व दूरसंचार दिवस पूरी दुनिया में इंटरनेट और संचार के बारे में जागरूकता बढ़ाता है| विश्व दूरसंचार दिवस का मकसद वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बारे में सकारात्मकता फैलाना है| वैश्विक दूरसंचार दिवस का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सूचना और संचार दोनों को आसानी से सुलभ बनाना है|
विश्व दूरसंचार दिवस 2023 का विषय (World Telecommunication and Information Society Day 2023 Theme)
इस साल विश्व दूरसंचार दिवस 2023 का विषय है-
"Empowering the least developed countries through information and communication technology"
विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (WTISD) इस वर्ष "सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाने" पर केंद्रित है| पिछले साल वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इनफार्मेशन सोसाइटी डे की थीम थी- "Digital Technologies for older persons and healthy ageing"
0 Comments