CNF Means in Railway: रेलवे में यात्रा करते समय हर बार आरक्षित सीट मिल जाए, यह जरुरी नहीं| कई बार हमें वेटिंग में टिकट लेनी होती है| वेटिंग की टिकट में लिखे पीएनआर नंबर के जरिये हम टिकट की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं| वर्तमान स्थिति चेक करते समय यदि प्रेजेंट स्टेटस में CNF लिखा होता है तो इसका अर्थ है "कन्फर्म"|
CNF Full Form in Railway (रेलवे में CNF का फुल फॉर्म)
रेलवे में CNF का फुल फॉर्म है "कनफर्म्ड" यानि ट्रेन में कन्फर्म सीट बुक हो चुकी है|
CNF Full Form in Railway : "Confirmed"
CNF दिखाने पर सीट नंबर कैसे पता करें
ट्रेन में यात्रा करने के लिए यदि किसी यात्री ने वेटिंग में टिकट ली हुई है, तो वह उस टिकट के पीएनआर नंबर की मदद से ऑनलाइन माध्यम से टिकट की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं| वेटिंग टिकट कन्फर्म होने पर वर्तमान स्थिति में CNF दिखाई देगा और उसके आगे ट्रेन का कोच नंबर और बर्थ/सीट नंबर लिखा होगा| कई बार प्रेजेंट स्टेटस पर केवल CNF लिखा होता है, ऐसी स्थिति यह दर्शाती है कि टिकट कन्फर्म हो चुकी है और फाइनल चार्ट बनने पर या उससे पहले ही कोच नंबर और बर्थ/सीट नंबर पीएनआर नंबर स्टेटस पर प्रदर्शित होने लगेगी|
0 Comments