रेलवे में तत्काल टिकट क्या होती है | What is Tatkal ticket | Tatkal Booking Time and Cancellation rules

What is Tatkal ticket: भारतीय रेलवे में करोड़ो लोग प्रतिदिन सफर कर अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुँचते हैं| ऐसे में किसी ट्रेन में सभी को मनचाही क्लास में आरक्षित बर्थ मिल जाए ऐसा संभव नहीं है| और यदि आखिरी समय में सीट/बर्थ बुक करनी हो तो कन्फर्म बर्थ मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है| भारतीय रेलवे ने आखिरी समय में टिकट बुक करने वालों को सुविधा देते हुए तत्काल कोटा आरम्भ किया| आइये जानते हैं रेलवे में तत्काल टिकट क्या होती है (What is Tatkal ticket) और क्या है इसे बुक करने का समय (Tatkal Booking Time) और रद्दीकरण नियम (Tatkal Cancellation rules): 

tatkal ticket in train in hindi

तत्काल टिकट क्या होता है? (What is Tatkal ticket in Train)

ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी आदि में लोग ट्रेन के अपने प्रारंभिक स्टेशन से निकलने से एक दिन पहले, तत्काल कोटा में जो सीट/बर्थ आरक्षित करते हैं उसे तत्काल टिकट कहते हैं| तत्काल टिकट का किराया सम्बंधित क्लास के जनरल टिकट से अधिक होता है और यह कोटा यात्रियों को अंतिम समय में ट्रेनों में सीटें या बर्थ प्राप्त करने की अनुमति देता है| तत्काल कोटा में बुक होने वाली सीटों और बर्थ की मांग बहुत ज्यादा है और कई मामलों में तत्काल बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर सभी सीटें भर जाती हैं| 

यानि यात्री को अगर 02-03 दिन बाद किसी ट्रेन में सफर करना है और वर्तमान में उसमें वेटिंग संख्या बहुत अधिक है जिसके कन्फर्म होने के चांस कम दिखाई पड़ते हों, तो भारतीय रेलवे उस ट्रेन के तत्काल कोटा से कन्फर्म टिकट बुक करने का एक चांस प्रदान करता है| 

तत्काल टिकट कब बुक किया जा सकता है?

'तत्काल' का शाब्दिक अर्थ है 'तुरंत'| तत्काल बुकिंग ट्रेन के शुरूआती स्टेशन से चलने की तारीख (चार्ट बनने की तारीख) से एक दिन पहले शुरू होता है| उदाहरण के रूप में यदि कोई ट्रेन 03 तारीख को दोपहर 02 बजे अपने पहले स्टेशन से निकलेगी, तो उस ट्रेन के तत्काल कोटा में सीट 02 तारीख को बुक होना शुरू होगी| 

फर्स्ट एसी को छोड़कर सभी क्लास में तत्काल बुकिंग की अनुमति है| 

तत्काल टिकट बुकिंग का समय क्या है?

तत्काल टिकट को एसी क्लास (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए 10:00 बजे से और नॉन-एसी क्लास (SL/FC/2S) के लिए 11:00 बजे से बुक किया जा सकता है| उदाहरण के लिए, यदि ट्रेन को 12 तारीख को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करना है, तो वातानुकूलित श्रेणी के लिए तत्काल बुकिंग 11 अगस्त सुबह 10:00 बजे शुरू होगी और गैर वातानुकूलित श्रेणी के लिए 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे शुरू होगी|    

tatkal ticket rules in hindi

TQWL तत्काल प्रतीक्षा सूची क्या है?

बड़ी मात्रा में मांग होने के कारण तत्काल टिकट भी कई बार बुकिंग शुरू होने के कुछ मिनटों के अंदर भर जाती हैं| ऐसे में यदि फिर भी कोई तत्काल कोटा पर टिकट बुक करता है तो उसे तत्काल कोटा पर ही वेटिंग संख्या पर टिकट प्राप्त होती है| तत्काल टिकटों के लिए, जारी की गई प्रतीक्षा सूची TQWL में प्रदर्शित होती है| चार्ट तैयार करने के दौरान, सामान्य प्रतीक्षा सूची (GNWL) को तत्काल प्रतीक्षा सूची (TQWL) पर वरीयता मिलती है, इसलिए तत्काल प्रतीक्षा सूची के टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना कम होती है| 

यदि चार्ट बनने पर तत्काल टिकट प्रतीक्षा सूची TQWL पर सीट कन्फर्म नहीं होती, तो रेलवे टिकट खुद से रद्द समझी जाती है और यात्री किराये का पूरा रिफंड (क्लर्क चार्ज घटा कर) प्राप्त कर सकता है| तत्काल कोटा के तहत बुक किए गए प्रतीक्षा सूची के टिकट में चार्ट बनने पर यदि आरएसी (रद्दीकरण के खिलाफ आरक्षण) सीट मिल जाती है, तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले तक टिकट रद्द होने पर रिफंड किया जाता है| 

तत्काल बुकिंग के समय यदि कन्फर्म बर्थ मिल जाती है या जहां चार्ट बनने पर आरएसी या प्रतीक्षा-सूची वाले टिकट धारक को कन्फर्म आरक्षण प्रदान किया गया जाता है, तो ऐसे तत्काल टिकट को रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलता| 

यदि किसी पार्टी के /परिवार के टिकटों पर 1 व्यक्ति से अधिक के लिए तत्काल यात्रा टिकट जारी किया गया है, और एक पीएनआर पर कुछ यात्री कन्फर्म (सीएनएफ) में हैं और कुछ यात्री उस टिकट में वेटिंग स्थिति में हैं, तो क्लर्क शुल्क काटकर किराए की पूरी वापसी, कन्फर्म यात्रियों के लिए भी स्वीकार्य होगी, बशर्ते कि पूरे तत्काल टिकट को ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले तक रद्द कर दिया गया हो| 

तत्काल टिकट बुकिंग का समय (What is Tatkal Ticket booking time)

एसी क्लास: सुबह 10:00 बजे

स्लीपर क्लास - सुबह 11:00 बजे


एक तत्काल टिकट में कितने यात्रियों को बुक किया जा सकता है?

एक तत्काल टिकट की बुकिंग पर अधिकतम चार यात्रियों की अनुमति होती है| आईआरसीटीसी से बुक करने पर एक व्यक्ति को वन आईपी एड्रेस पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल 2 टिकट (या तो स्लीपर या एसी) बुक करने की अनुमति दी गई है| व्यक्तियों को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तत्काल बुकिंग के लिए एक दिन में प्रति उपयोगकर्ता-आईडी केवल दो टिकटों की अनुमति है| 

तत्काल टिकट यात्रा के लिए मुझे कौन सा आईडी प्रूफ ले जाने की आवश्यकता है?

आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुक करने पर आईआरसीटीसी आईडी के आधार पर तत्काल टिकट बुक होती है| वहीँ काउंटर पर टिकट बुक करने के लिए निम्नलिखित फोटो पहचान पत्र मान्य माने जाते हैं: पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, तस्वीरों के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक पासबुक, केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, अपने छात्रों के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज द्वारा जारी फोटो के साथ छात्र पहचान पत्र, राज्य/केन्द्र सरकार, जिला प्रशासन, नगर निकायों और पंचायत प्रशासनों के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र| 


तत्काल टिकट कैसे बुक करें?

तत्काल टिकट ऊपर बताये गए नियम अनुसार सही दिन और सही समय पर रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर से आईआरसीटीसी द्वारा बुक करवा सकते हैं| 

आईआरसीटीसी द्वारा तत्काल टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 5-10 मिनट पहले लॉगइन करें| 

याद रखें एसी टिकट के लिए सुबह 10:00 बजे और गैर-एसी टिकट के लिए 11:00 बजे तत्काल बुकिंग शुरू होती है| आप तत्काल टिकट के लिए प्रति पीएनआर केवल 4 यात्रियों को बुक कर सकते हैं| 

आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी आईडी से लॉगिन करें| 

  • मूल गंतव्य का चयन करें
  • अपनी यात्रा की तारीख चुनें
  • Submit पर क्लिक करें
  • अब "तत्काल" के रूप में कोटा चुनें
  • किसी भी ट्रेन के लिए आज की तारीख के लिए BOOK NOW पर क्लिक करें
  • नाम, आयु, लिंग, सीट प्रेफरेंस आदि के रूप में सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें
  • चेकबॉक्स में टिक करें "केवल तभी बुक करें जब पुष्टि बर्थ आवंटित किए गए हैं"
  • कैप्चा सावधानीपूर्वक दर्ज करें
  • भुगतान के लिए अपने बैंक का चयन करें


तत्काल टिकट के लिए अतिरिक्त शुल्क क्या है?

तत्काल किराया - बेस फेयर का न्यूनतम 30% किराया| 

क्लास न्यूनतम तत्काल शुल्कअधिकतम तत्काल शुल्क
सेकंड सीटिंग (2S) ₹ 10₹ 15
स्लीपर (SL) 
₹ 100₹ 200
एसी चेयर कार (CC)  ₹ 125₹ 225
एसी 2 टियर (2A) ₹ 300₹ 400
एसी 3 टियर (3A) ₹ 400₹ 500
एग्जीक्यूटिव (EC)  ₹ 400₹ 500

Premium Tatkal Ticket क्या है?

अक्टूबर 2014 में, भारतीय रेलवे गतिशील मूल्य निर्धारण तकनीक शुरू करके तत्काल सुविधा के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के लिए एक नई योजना के साथ आया| यह एक ऐसी तकनीक है जहां टिकट की कीमत इसकी वर्तमान मांग से तय की जाती है| यानी प्रीमियम तत्काल का किराया तदनुसार ऊपर / नीचे होता है| इसे डायनेमिक प्राइसिंग कहते हैं और यह तकनीक केवल आधे टिकटों पर ही लगाई जाती है| प्रीमियम तत्काल टिकट केवल इंटरनेट के माध्यम से लाया जा सकता है|



Post a Comment

0 Comments