Navapur Railway Station: पश्चिमी रेलवे के मुंबई डब्ल्यू.आर. डिवीज़न के अंतर्गत आने वाला नवापुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के बॉर्डर पर आता है| यहाँ तक की नवापुर रेलवे स्टेशन के एक बेंच का आधा हिस्सा गुजरात और आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है| आइये जानते हैं नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station) की कुछ जानकारी: .
नवापुर रेलवे स्टेशन कहाँ पर है (Navapur Railway Station)
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में नवापुर में एक अद्वितीय रेलवे स्टेशन है जो केवल एक राज्य से संबंधित नहीं है| नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा महाराष्ट्र में स्थित है, जबकि दूसरा हिस्सा गुजरात में है| महाराष्ट्र-गुजरात सीमा इस स्टेशन के बीच से सही जाती है, जिसमें एक प्लेटफॉर्म पर एक बेंच भी शामिल है|
नवापुर रेलवे स्टेशन में जहाँ टिकट खिड़की, रेलवे पुलिस स्टेशन, कैटरिंग महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में नवापुर में आते हैं वहीँ प्रतीक्षा कक्ष, पानी की टंकी, शौचालय गुजरात के तापी जिले के उच्छल में स्थित हैं| नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल 800 मीटर के करीब लम्बाई में से लगभग 300 मीटर महाराष्ट्र में और 500 मीटर गुजरात में पड़ता है|
नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station)
जब यह स्टेशन बन रहा था तब महाराष्ट्र और गुजरात का बंटवारा नहीं हुआ था| उस समय नवापुर स्टेशन सयुंक्त मुंबई प्रान्त पर पड़ता था| लेकिन 01 मई 1961 को जब मुंबई प्रान्त का बंटवारा हुआ तो यह दो राज्यों के साथ नवापुर रेलवे स्टेशन भी दो राज्यों के बीच विभाजित हो गया|
नवापुर रेलवे स्टेशन स्टेशन कोड : NWU
123 मीटर (मीन सी-लेवल) की ऊंचाई पर स्थित नवापुर रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म और चार ट्रैक हैं| महाराष्ट्र-गुजरात दोनों ही राज्यों में पड़ने वाले इस स्टेशन पर अनाउंसमेंट मराठी, गुजराती, अंग्रेजी और हिंदी चारों भाषा में होती ह| यहाँ तक कि सूचनाएं भी चार भाषा में लिखी जाती है|
नवापुर रेलवे स्टेशन की तरह भवानी मंडी रेलवे स्टेशन भी दो राज्यों में बंटा हुआ है| यह स्टेशन राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा में आता है|
0 Comments