CRPF Raising Day 2023: भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए सैदव तत्पर रहने वाली "केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल" पुरानी और प्रमुख केंद्रीय अर्द्ध सैन्य बलों में से एक है| पहले अर्द्ध सैन्य बलों में स्थापना दिवस मनाने की परंपरा थी| लेकिन ज्ञात हो पिछले साल देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल "CRPF" ने सेना की तर्ज पर सीआरपीएफ डे (CRPF Day 2023) समारोह आयोजित करने का फैसला किया था| आइये जानते हैं इस साल CRPF डे कब मनाया जायेगा (CRPF Raising Day 2023 celebrated on) और क्या हैं इस बल का महत्त्व:
सी.आर.पी.एफ का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of CRPF)
CRPF: Central Reserve Police Force (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल)
CRPF Day कब मनाया जाता है (CRPF Day 2023 in Hindi)
CRPF की स्थापना आजादी से पहले हो गई थी| CRPF देश में एकमात्र ऐसा अर्धसैनिक बल है जो अपने निर्माण की मूल तिथि से विचलित होता है| पहले हर साल CRPF अपने साथ जुड़ी चार प्रतीकात्मक तारीखों में से एक पर CRPF डे मनाने का विकल्प चुनता था|
19 मार्च : इस दिन CRPF अधिनियम लागू होने के बाद तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1950 में CRPF को "प्रेजिडेंट कलर" प्रस्तुत किया और बल को नया नाम दिया था|
27 जुलाई : जब CRPF को मूल रूप से 1939 में मध्य प्रदेश के नीमच में क्राउन के प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था|
31 अक्टूबर: भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती
28 दिसंबर: जब क्राउन की प्रतिनिधि पुलिस को 1949 में CRPF अधिनियम के माध्यम से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में फिर से नामित किया गया था|
मौसम की स्थिति और मुख्य मेहमानों की उपलब्धता के आधार पर अतीत में इन में से तारीख का चयन हर साल अलग होता था| वर्ष 2022 में CRPF ने हर साल अपनी वर्षगांठ के लिए 19 मार्च को अंतिम रूप दिया| यानि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हर साल अलग-अलग तारीखों के बजाय, 19 मार्च को अपनी वर्षगांठ मनाएगा| इस दिन को 'सीआरपीएफ दिवस' कहा जाएगा| इस अवसर पर आयोजित होने वाली परेड को 'सीआरपीएफ डे परेड' कहा जाएगा|
27 जुलाई और 28 दिसंबर को कथित तौर पर मानसून और सर्दियों के महीनों में अप्रत्याशित मौसम के कारण खारिज कर दिया गया था| जबकि 31 अक्टूबर को इसलिए टाल दिया गया था क्योंकि यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को भी चिह्नित करता है|
CRPF का इतिहास (CRPF डे 2023)
CRPF को 1936 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मद्रास प्रस्ताव के बाद भारत के तत्कालीन रियासतों में राजनीतिक अशांति और आंदोलनों के जवाब में और भारत में कानून व्यवस्था को सरंक्षित करने की क्राउन प्रतिनिधि की इच्छाओं के जवाब में स्थापित किया गया था|
सी.आर.पी.एफ भारत के सबसे पुराने केंद्रीय अर्द्ध सैन्य बलों में से एक है, जिसे मूल रूप से 27 जुलाई 1939 में "क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस" के रूप में गठित किया गया| स्वतंत्रता के बाद, 28 दिसंबर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा "क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस" का नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रख दिया गया था| केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल गौरवशाली इतिहास के 83 वर्ष पुरे हो चुके हैं| इस साल 2023 में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के जगदलपुर में 19 मार्च को पहली सीआरपीएफ दिवस परेड प्रस्तावित थी| कुछ प्रशासनिक कारणों से जगदलपुर में सीआरपीएफ दिवस परेड की तारीख 19 मार्च के स्थान पर 25 मार्च को पुनर्निर्धारित/स्थगित की गई|
ज्ञात हो वर्ष 2022 में मुख्य परेड का आयोजन जम्मू में हुआ था| यह पहली बार था जब सीआरपीएफ दिल्ली के बाहर अपना स्थापना दिवस मना रहा था| इस साल सीआरपीएफ ने अपना 84 वां स्थापना दिवस मनाया| केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए|
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल का मिशन (CRPF Mission)
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल का मिशन है कि वह संविधान को सर्वोपरि बनाये रखते हुए, प्रभावशाली एवं दक्षतापूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था, लोक व्यवस्था एवं आन्तरिक सुरक्षा को कायम रखने में सरकार को समर्थ बनाये, ताकि राष्ट्रीय-अखण्डता अक्षुण्ण बनी रहे और सामाजिक-सौहार्द तथा विकास का मार्ग प्रशस्त हो|
CRPF दिवस 2023 (CRPF Day 2023 in Hindi)
सीआरपीएफ देश में आंतरिक सुरक्षा के लिए विभिन्न कर्तव्यों का निर्वाहन करती है जैसे:
- भीड़ और दंगा नियंत्रण
- विद्रोह अभियानों से निपटना
- वामपंथी उग्रवाद से निपटना
- अशांत क्षेत्रों में चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करना
- वीआईपी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा
- पर्यावरणीय डी-ग्रेडेशन और स्थानीय वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण की जांच करना
- प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्य
पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day)
भारत संघ में रियासतों के एकीकरण के दौरान केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी| भारत के हॉट स्प्रिंग, लदाख पर 21 अक्तूबर 1959 को चीनी हमले में सीआरपीएफ के दस जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था| उनकी शहादत की याद में देश भर में हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) के रूप में मनाया जाता है|
CRPF बनाती है 09 अप्रैल को शौर्य दिवस (Valour Day 2023)
9 अप्रैल,1965 को 2 बटालियन सीआरपीएफ की एक छोटी सी टुकड़ी ने गुजरात के रन ऑफ कच्छ में सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी ब्रिगेड द्वारा हमले को विफल कऱ दिया| इस हमले में 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतरा गया और 4 को जिंदा गिरफ्तार किया गया| सैन्य लड़ाई के इतिहास में कभी भी एक छोटी सी सैन्य टुकड़ी इस तरह से एक पूर्ण पैदल सेना ब्रिगेड से नहीं लड़ी| इस संघर्ष में 6 बहादुर सीआरपीएफ के रण बाँकुरो ने अपनी शहादत दीं|
बल के बहादुर जवानों की गाथा को श्रद्धांजलि के रूप में हरवर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस (Valour Day 2023) के रूप में मनाया जाता है|
0 Comments