क्या शामिल रहेगा दिव्य काशी यात्रा के पैकेज में | Divya Kashi Yatra Train

Divya Kashi Yatra Train: भारतीय रेलवे की मिनी रत्न आई.आर.सी.टी.सी लिमिटेड अपने यात्रियों के लिए "दिव्य काशी यात्रा" नाम से एक तीर्थ यात्रा का पैकेज ले कर आया है| इसमें 'देखो अपना देश डीलक्स ए.सी टूरिस्ट ट्रेन' द्वारा वाराणसी शहर के प्रमुख तीर्थ स्थानों को प्रदर्शित किया जाएगा| आइये जानते हैं दिव्य काशी यात्रा ट्रेन कहाँ से चलेगी (Divya Kashi Yatra Train Route) और और कैसे कर सकते हैं इसमें दिव्य काशी यात्रा बुकिंग (Divya Kashi Yatra Train Booking):

divya kashi yatra train

दिव्य काशी यात्रा (Divya Kashi Yatra)

आई.आर.सी.टी.सी लिमिटेड ने दिव्य काशी यात्रा नाम से रेल यात्रियों के लिए 04 रात और 05 दिनों का एक वाराणसी टूर पैकेज शुरू किया है| यह टूर दिल्ली से शुरू होकर वाराणसी और फिर वापस दिल्ली तक रहेगा| दिव्य काशी यात्रा की पहली रेलगाड़ी 22 जनवरी 2022 को चली और अगली दिव्य काशी यात्रा ट्रेन मार्च 2022 को चलाई जाने की योजना है| 


कहाँ घुमाएगी दिव्य काशी ट्रेन 

दिव्य काशी यात्रा पैकेज में वाराणसी के आसपास के कई तीर्थ स्थानों में घुमाया जाएगा| इसमें सारनाथ स्मारक, कालभैरव मंदिर, वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर के साथ पंच कोशी यात्रा के पांच प्रसिद्ध मंदिर (पंच पड़ाव): कर्दमेश्वर, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर और कपिलेश्वर शामिल रहेंगे| 


क्या शामिल रहेगा दिव्य काशी यात्रा के पैकेज में 

दिव्य काशी यात्रा के दौरान 1st AC और 2nd AC कोच वाली "देखो अपना देश डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन" में शाकाहारी भोजन शामिल (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) रहेगा| यात्रा के दौरान यात्रियों की दो रात वाराणसी में ए.सी होटल पर बुकिंग रहेगी| इस पैकेज में सभी प्रकार के स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा ए.सी गाड़ी में होगी| यात्रा के दौरान एक टूर एस्कॉर्ट मौजूद रहेगा|         


क्या होगी दिव्य काशी यात्रा की पैकेज कॉस्ट  

क्लास  1 AC  2 AC  
सिंगल34,51029,080
दो व्यक्ति29,95024,500
तीन व्यक्ति29,95024,500
बच्चा (05-11 साल) 29,26523,830

बुकिंग और दिव्य काशी यात्रा की अधिक जानकारी के लिए आई.आर.सी.टी.सी टूरिज्म की वेबसाइट पर जाएँ| 

Post a Comment

0 Comments