रेलवे में ट्रैकमैन की सैलरी | Railway Trackman Working Hours, Promotion And Job Profile

रेलवे ट्रैक मेंटेनर (Railway Trackman): रेलवे में एक अहम् काम होता है ट्रैक मेंटेनेंस का, और उसे बखूबी अंजाम दिया जाता है रेलवे के ट्रैक मेंटेनर द्वारा जिन्हें ट्रैकमैन भी कहा जाता है| आइये जानते हैं ट्रैकमैन की सैलरी, ड्यूटी ऑवर, प्रमोशन आदि के बारे में:


रेलवे में ट्रैकमैन की पोस्ट (Railway Trackman Work Profile)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है कि रेलवे में एक ट्रैकमैन का काम ट्रैक की देखरेख करना होता है| एक ट्रैकमैन को दो सेक्शन के बीच में एक एरिया दे दिया जाता है जहाँ पर उसके साथ 5-6 दूसरे ट्रैकमैन भी होते हैं| उन सभी का काम अपने एरिया में ट्रैक की मेंटेनेंस करना होता है, जैसे ट्रैक की ड्रेसिंग, ट्रैक पर लगे क्लिफ की देखरेख, ग्रीसिंग का कार्य, ट्रैक-गेज चेक करना आदि| यानि अपने-अपने सेक्शन में ट्रैक की हर छोटी-छोटी चीज की देखरेख एक रेलवे ट्रैकमैन द्वारा की जाती है| 

रेलवे में कीमैन, गैंगमैन, ट्रालीमैन, पेट्रोलमैन, ग्रीसमान जैसी सभी पोस्ट ट्रैकमैन के अंतर्गत ही आती हैं| यानि सौंपे गए कार्य अनुसार एक रेलवे ट्रैकमैन को अलग-अलग नाम से जाना जाता है| जैसे-

Railway Keyman (कीमैन): एक कीमैन का काम रेलवे ट्रैक पर लगे क्लिफ को जांचने का होता है| रेलवे कीमैन का ग्रेड-पे 2400 होता है, यानि ट्रैकमैन पर ज्वाइन करने के बाद मिले एक प्रमोशन पर कीमैन का काम सौंपा जा सकता है| 



Railway Gangman (रेलवे गैंगमैन): रेलवे में गैंगमैन एक समूह में काम करते हैं| बहुत से काम जैसे ट्रैक टूटने पर वेल्डिंग आदि एक ग्रुप द्वारा किये जाते हैं, जिन्हें गैंगमैन के नाम से जाना जाता है| 

Railway Trolleyman (रेलवे ट्रालीमैन): कई बार इंस्पेक्शन पर आए अधिकारी ट्राली पर बैठ ट्रैक का निरक्षण करते हैं| उस ट्राली को चलाने का काम भी एक ट्रैकमैन का होता है, जिसे ट्रालीमैन कहते हैं| 

Railway Track Patrolman (पेट्रोलमैन): जिस ट्रैकमैन को ट्रैक पेट्रोलिंग का काम दिया गया होता है उसे पेट्रोलमैन कहते हैं| एक पेट्रोलमैन का काम रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग करना होता है| यह काम दिन-रात हर समय चलता है| रेलवे पेट्रोलमैन ट्रैक को चेक करता है कि कहीं ट्रैक पर कोई पेड़ तो नहीं गिरा, ट्रैक पर कोई क्षति तो नहीं है आदि| 

ऊपर बताए गए सारे काम एक ट्रैक मेंटेनर यानि ट्रैकमैन के होते है| 

रेलवे ट्रैकमैन ड्यूटी ऑवर (Railway Trackman Working Hours) 

रेलवे ट्रैकमैन का ड्यूटी ऑवर आठ घंटे का होता है| यानि उदहारण के तौर पर सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर लंच के बाद 02 बजे से 05 बजे तक| रात में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर लगे पेट्रोलमैन की ड्यूटी रात दस बजे से सुबह 06 बजे तक रहती है| 

रेलवे में ट्रैकमैन की सैलरी (Railway Trackman Salary)                 

जब एक व्यक्ति ट्रैकमैन के तौर पर रेलवे ज्वाइन करता है तो उसकी शुरूआती बेसिक सैलरी 18000 होती है, और डी.ए, एचआरए, रिस्क अलाउंस मिलाकर इनकी लगभग इन-हैंड सैलरी 26000-27000 हज़ार होती है| ट्रैकमैन को हार्ड-रिस्क अलाउंस भी मिलता है| 

रेलवे ट्रैकमैन का प्रमोशन (Railway Trackman Promotion)

यदि कोई व्यक्ति रेलवे ट्रैकमैन के तौर पर (या कोई और ग्रुप-डी पोस्ट) रेलवे ज्वाइन करता है, तो उसका दो तरह से प्रमोशन हो सकता है| पहला वरिष्ठता के आधार पर और दूसरा GDCE एग्जाम के आधार पर| यदि वरिष्ठता के आधार पर ट्रैकमैन का प्रमोशन होता है तो उसका ग्रेड-पे तो बढ़ेगा पर वह ग्रुप-डी पोस्ट पर ही रहेगा| रेलवे से जुड़ते समय व्यक्ति ट्रैक मेंटेनर 04 पर ज्वाइन करता है और फिर प्रमोशन के बाद वह ट्रैक मेंटेनर 03, ट्रैक मेंटेनर 02 और फिर ट्रैक मेंटेनर 01 पर जाता है|    

लेकिन GDCE एग्जाम, पास करने पर एक ट्रैकमैन का ग्रेड-पे तो बढ़ता ही है साथ ही वह ग्रुप-सी में अपग्रेड हो जाता है|     

Post a Comment

0 Comments