First Private Train in India | भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन | IRCTC Tejas Express

IRCTC Tejas Express: तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेल द्वारा शुरू करी गई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है| यह पूरी तरह से वातानुकूलित रेलगाड़ी है| इसमें कई आधुनिक ऑनबोर्ड सुविधाएं प्रदान की जाती हैं| इन विशेषताओं के अलावा तेजस एक्सप्रेस को भारत में पहली प्राइवेट ट्रेन होने का दर्जा भी मिला है| वर्तमान में 04 तेजस एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं| आइये जानते हैं तेजस एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ चलती है और इसे कौन ऑपरेट कर रहा है:


तेजस का क्या अर्थ है (Tejas Meaning in Hindi)

तेजस का अर्थ है 'तेज', 'चमक' या 'प्रतिभा'|  


तेजस एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ चलती है 

भारत में वर्तमान में चार रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस के नाम से चलाई जा रही हैं और इनमें से ही एक है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन| यह चार हैं:

  • मुंबई-करमाली तेजस एक्सप्रेस: यह ट्रेन पहली बार 24 मई 2017 को मुंबई से करमाली,गोवा के लिए चली| मुंबई-करमाली तेजस एक्सप्रेस सेमी-हाई स्पीड ने 552 किलोमीटर का यह सफर मात्र 08 घंटे 30 मिनट में पूरा किया था| इस ट्रेन में लगे कोच का निर्माण रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में हुआ है| इसे स्वयं भारतीय रेलवे द्वारा संचालित किया जा रहा है| 

 ट्रेन नाम  ट्रेन नंबर  ऑपरेटर 
मुंबई सीएसएमटी- करमाली तेजस एक्सप्रेस     22119/22120  भारतीय रेलवे 

  • चेन्नई एग्मोर-मदुरै तेजस एक्सप्रेस: यह दूसरी तेजस एक्सप्रेस है जिसे 01 मार्च 2019 को हरी झंडी मिली| इस रेलगाड़ी को भी भारतीय रेलवे द्वारा संचालित  किया जा रहा है| 

 ट्रेन नाम  ट्रेन नंबर  ऑपरेटर 
 चेन्नई-एग्मोर-मुदरै तेजस एक्सप्रेस    22671/22672  भारतीय रेलवे 

  • लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस: लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन है (First Private Train in India) जिसे आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी) द्वारा संचालित किया जाता है| इस ट्रेन को 04 अक्टूबर 2019 को शुरू किया गया था| 

 ट्रेन नाम  ट्रेन नंबर  ऑपरेटर 
 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस     82501/82502  आईआरसीटीसी 

  • अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस: अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस जिसका शुभारंभ 17 जनवरी 2020 को हुआ, भी आईआरसीटीसी द्वारा संचालित ट्रेन है| इसे भारत की दूसरी प्राइवेट ट्रेन कहा जा सकता है| 

 ट्रेन नाम  ट्रेन नंबर  ऑपरेटर 
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस     82901/82902  आईआरसीटीसी 


आने वाले समय में कई दूसरे रुट्स पर तेजस एक्सप्रेस चलाए जाने की योजना है| 


तेजस एक्सप्रेस की खूबियाँ (Tejas Express Features)

  • तेजस एक्सप्रेस को 200 किलोमीटर/घंटा की अधिकतम गति से चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, लेकिन ट्रैक और सुरक्षा बाधाओं के कारण इसकी अधिकतम परिचालन गति 130 किलोमीटर/घंटा है| 
  • तेजस एक्सप्रेस में स्वचालित रूप से संचालित होने वाले दरवाजों के साथ आधुनिक ऑनबोर्ड सुविधाएं हैं|   
  • यह एक चेयर कार ट्रेन है जिसमें नॉन-एग्जीक्यूटिव कोच में 3+2 सीटिंग अरेंजमेंट से 72 यात्री बैठ सकते हैं| वहीँ एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 2+2 सीटिंग अरेंजमेंट से 56 यात्री सफर कर सकते हैं| 
  • तेजस एक्सप्रेस के कोच एनर्जी-एफ्फिसिएंट एलईडी लाइट और डिजिटल डेस्टिनेशन डिस्प्ले बोर्ड से लैस हैं| 
  • तेजस एक्सप्रेस के कोचों में बायो-वैक्यूम शौचालय, टैप सेंसर, हैंड ड्रायर, जल स्तर संकेतक ब्रैले डिस्प्ले के साथ लगे हुए हैं|
  • यह कोच सीसीटीवी कैमरे, आग और धुएं का पता लगाने और उसे कम करने वाली प्रणाली से लैस हैं| 
  • तेजस एक्सप्रेस में फ़ोन सॉकेट के साथ प्रत्येक यात्री के लिए एलईडी टीवी लगी हुई है| इसी के साथ पत्रिका और ऑन-बोर्ड वाई-फाई की सुविधा भी दी जाती है| 

  • तेजस एक्सप्रेस में कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है|            


तेजस-राजधानी एक्सप्रेस 

भारतीय रेलवे ने राजधानी कोचों को तेजस कोच में अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है| इससे भारतीय रेलवे द्वारा संचालित होने वाली राजधानी ट्रेनों के पारम्परिक एल.एच.बी कोच बदलने शुरू हो गए हैं| 



15 फरवरी 2021 को, अगरतला राजधानी एक्सप्रेस को तेजस पोशाक स्लीपर कोचों के साथ बदला गया| वहीँ 19 जुलाई 2021 को मुंबई राजधानी एक्सप्रेस को तेजस श्रेणी के स्मार्ट डिब्बों में अपग्रेड किया गया था| 

1 सितम्बर 2021 को राजेंद्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस को तेजस रेक में अपग्रेड किया गया था जिससे इसकी गति में भी इजाफा हुआ और यह सेमी-हाई स्पीड रेलगाड़ी बन गयी| 12 दिसंबर 2021 को मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ने मुंबई सेंट्रल से नए तेजस रेक के साथ यात्रा शुरू करी| 

आगे भी राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों को तेजस रेक से बदलने की योजना है जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा का एहसास होगा|       


Post a Comment

0 Comments