World Diabetes Day 2022: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो तब होती है जब रक्त में ग्लूकोज़ (या ब्लड शुगर) की मात्रा बहुत अधिक हो| दुनिया भर में करोड़ो लोग डायबिटीज के साथ जी रहे हैं| इसके कारण समय से पहले मौत, अंधापन, गुर्दा ख़राब होना, हार्ट स्ट्रोक आदि का एक प्रमुख कारण है| डायबिटीज पर वैश्विक जागरूकता प्रदान करने के लिए साल का एक दिन वर्ल्ड डायबिटीज डे के तौर पर मनाया जाता है| आइये जानते हैं वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day is celebrated on) कब मनाया जाता है और क्या है इस साल की थीम (World Diabetes Day 2022 Theme):
डायबिटीज को हिंदी में क्या कहते हैं (Diabetes in Hindi)
डायबिटीज को हिंदी में मधुमेह कहा जाता है| इसी प्रकार वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day) को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में जाना जाता है| मधुमेह, ब्लड ग्लूकोज़/शुगर बढ़ने के कारण होता है| ब्लड ग्लूकोज़ ही शरीर में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है| शरीर में मौजूद पैंक्रियास द्वारा इन्सुलिन नामक एक हॉर्मोन बनाया जाता है, जो भोजन से ग्लूकोज़ को शरीर की कोशिकाओं में ऊर्जा के लिए उपयोग करने में मदद करता है| जब शरीर पर्याप्त या कोई भी इन्सुलिन नहीं बनाता या इन्सुलिन का उचित उपयोग नहीं कर पाता, तो ग्लूकोज़ रक्त से कोशिकाओं में नहीं पहुँच पाता|
समय के साथ रक्त में बहुत अधिक ग्लूकोज़ होने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकती है| यूँ तो डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है पर इसे प्रबंधित करके स्वस्थ रहा जा सकता है|
वर्ल्ड डायबिटीज डे कब मनाया जाता है (World Diabetes Day is celebrated on)
विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है| इसकी शुरुआत वर्ष 1991 में, इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने लगातार बढ़ रहे डायबिटीज के जवाब में की गई थी| यह दिन नोबेल पुरस्कार विजेता फ्रेडरिक बेंटिंग का जन्मदिवस है जिन्होनें सन 1921 में चार्ल्स बेस्ट और जॉन जेम्स रिकार्ड मैक्लेऑड के साथ मिलकर इन्सुलिन की खोज की थी|
विश्व मधुमेह दिवस 2022 (World Diabetes Day 2022)
वर्ष 2022 में मनाया जाने वाला वर्ल्ड डायबिटीज डे एक विशेष दिवस है जो इन्सुलिन दवा की खोज का 101वा साल मनाएगा| वर्ल्ड डायबिटीज डे दुनिया भर के 160 से अधिक देशों और आई.डी.एफ के 230 से अधिक सदस्य संघों के साथ-साथ संगठनों, कंपनियों, डायबिटीज के साथ रहने वाले लोगों और उनके परिवारों द्वारा मनाया जाता है|
वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाए जाने का उद्देश्य
वर्ल्ड डायबिटीज डे मधुमेह के बारे में एक वैश्विक सार्वजनिक-स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है और साथ ही यह विचार करने का मौका देता है कि डायबिटीज की बेहतर रोकथाम, निदान और प्रबंधन के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत तौर पर क्या करे जाने की आवश्यकता है|
World Diabetes Day 2022 Theme
पिछले साल 2021 में विश्व मधुमेह दिवस की थीम "Access to Medicines and Care" थी| वहीँ वर्ष 2020 में विश्व मधुमेह दिवस की थीम "The Nurse and Diabetes" थी|
इस साल वर्ल्ड डायबिटीज डे 2022 की थीम है :
"Access to Diabetes Education"
इस वर्ष की थीम, "Access to Diabetes Education"/ 'मधुमेह शिक्षा तक पहुंच', "Access to Care"/ 'देखभाल तक पहुंच' के बड़े बहु-वर्षीय विषय को रेखांकित करती है|
0 Comments