International Day of Disabled Person 2022: सयुंक्त राष्ट्र के अनुसार मानव अधिकार, सतत विकास और शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए विकलांगता समावेश बहुत जरुरी है| विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों को साकार करने की प्रतिबद्धता केवल न्याय की बात ना होकर, एक साझा भविष्य का निवेश भी है| इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष विश्व विकलांग दिवस यानी इंटरनेशनल डे ऑफ़ डिसेबल्ड पर्सन (World Handicapped Day 2022) के रूप में मनाया जाता है| आइये जानते हैं विश्व विकलांग दिवस कब मनाते हैं (International Day of Disabled Person) और क्या है इसका महत्व:
विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है (International Day of Person with Disability observed on)
हर साल 03 दिसंबर को विकलांग लोगों के अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है| सयुंक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 47/3 द्वारा सन 1992 में 03 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस के वार्षिक पालन की घोषणा की गई थी| तब से अलग-अलग विषयों को ध्यान में रखते हुए हर साल 03 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के रूप में मनाया जाता है|
विश्व विकलांग दिवस मनाए जाने का उद्देश्य
विश्व विकलांग दिवस मनाने का उद्देश्य विकलांगता के मुद्दों की समझ को बढ़ावा देना और विकलांग व्यक्तियों की गरिमा, अधिकारों और कल्याण के लिए समर्थन जुटाना है| यह राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलु में विकलांग व्यक्तियों के एकीकरण से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी करता है| विकलांगता दिवस विशेष रूप से मानसिक या शारीरिक अक्षमताओं से सम्बंधित ना होकर आटिज्म, डाउन सिंड्रोम से लेकर मल्टीपल स्केलेरोसिस तक सभी ज्ञात अक्षमताओं को शामिल करता है|
International Day of Persons with Disabilities Theme 2022
"Transformative solutions for inclusive development: The role of innovation in fuelling an accessible and equitable world."
2022 का उत्सव विकलांग लोगों की सहायता के लिए एक समावेशी विकास मॉडल बनाने में मदद करने के लिए अभिनव समाधानों की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करेगा|
0 Comments