GNWL Meaning in Train Ticket: भारत में प्रतिदिन लाखों-करोड़ो लोग रेल में सफर करते हैं और ऐसे में सभी को आरक्षित बर्थ नहीं मिल पाती| कई बार टिकट बुक करवाते समय हमें वेटिंग में टिकट मिलती है और उसमें कई प्रकार की वेटिंग संख्या को देख कर यात्रियों को भ्रम होता है| आइए इस लेख में जानते हैं कि किसी वेटिंग ट्रेन टिकट में GNWL कब लिखा होता है और क्या होता है GNWL वेटिंग का मतलब:
GNWL Full Form in Train ticket (GNWL Full Form in Railway)
GNWL : General Waiting List
GNWL क्या होता है (GNWL means in Railway)
GNWL रेलवे में किसी ट्रेन की जनरल वेटिंग लिस्ट होती है| GNWL यानि सामान्य प्रतीक्षा सूची में ऐसे टिकट जारी किए जाते हैं, जो अपने प्रारंभिक स्टेशन या उसके आसपास के स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करते हैं| आसान शब्दों में GNWL वाले रेलवे टिकट तब जारी किये जाते हैं जब रेल यात्री किसी रूट के शुरूआती स्टेशन या शुरूआती स्टेशन के नजदीक के स्टेशनों पर अपनी यात्रा शुरू करता है|
यह सबसे आम प्रकार की वेटिंग लिस्ट होती है और इसमें टिकट कन्फर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती हैं| यात्री के टिकट पर (वर्तमान स्थिति पर) यदि GNWL/WL लिखा है तो उसकी टिकट वेटिंग में है, लेकिन दूसरे प्रकार की वेटिंग (जैसे PQWL, RLWL) की तुलना उसके टिकट की कन्फर्म होने के चान्सेस अधिक हैं|
क्या है GNWL 4/ WL 3 का मतलब
यदि किसी ट्रेन टिकट पर GNWL 4/WL 3 स्टेटस दिखा रहा है, तो इसका अर्थ है कि यात्री की टिकट अभी वेटिंग पर है| और इसकी वेटिंग संख्या 3 (बाद वाली संख्या) है| अगर कोई 03 दूसरे यात्री, जिन्होनें उस यात्री से पहले उसी यात्रा के लिए बुकिंग की हो, अपनी टिकट रद्द करवाते हैं, तो यात्री को स्वतः कन्फर्म टिकट मिल जायेगी| GNWL में पहले वाली संख्या (यहाँ पर 04) यह दर्शाती है कि अभी तक GNWL पर 04 टिकट वेटिंग पर बुक की जा चुकी हैं|
क्या है GNWL/Available का मतलब (GNWL/Available means in Railway)
यदि ट्रेन टिकट पर GNWL/Available दिखा रहा है, तो इसका अर्थ है कि यात्री के टिकट की वर्तमान स्थिति कन्फर्म हो गई है, क्यूंकि कुछ यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करवा दिए हैं| और यदि ऑनलाइन चेक स्टेटस पर अवेलेबल (Available) दिखा रहा है तो ट्रेन यात्रा का फाइनल चार्ट बनने पर या उससे पहले ही यात्री की बर्थ करंट स्टेटस पर दिखाने लगेगा|
0 Comments