अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है | International Day of Democracy 2023

International Day of Democracy 2023: भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और अपने मूल्यों को भली भाँती समझता है| लेकिन विश्व में कई ऐसे देश हैं जहाँ की जनता अपने देश में भी लोकतंत्र बहाली चाहती है| सयुंक्त राष्ट्र महासभा ने लोकतंत्र के सिद्धांतों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष का एक दिन इंटरनेशनल डे ऑफ़ डेमोक्रेसी के रूप में मनाने का संकल्प लिया है| आइये जानते हैं कब मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) और क्या है इस वर्ष का विषय (International Day of Democracy 2023 Theme):   

international day of democracy in hindi

इंटरनेशनल डे ऑफ़ डेमोक्रेसी कब मनाया जाता है? (International Day of Democracy celebrated on) 

इंटरनेशनल डे ऑफ़ डेमोक्रेसी हर वर्ष 15 सितम्बर को मनाया जाता है| दरअसल 15 सितम्बर 1997 को इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (आई.पी.यू) ने लोकतंत्र के सिद्धांतों, लोकतांत्रिक देशों के काम के तरीकों और लोकतंत्र के अंतराष्ट्रीय दायरों की पुष्टि के लिए एक घोषणा (यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ़ डेमोक्रेसी) करी और उसे अपनाया| वर्ष 2006 में दोहा, क़तर में हुए छठे "नए और पुनर्स्थापित लोकतंत्र के अंतराष्ट्रीय सम्मलेन" (ICNRD-6) में सरकारों, संसदों और नागरिक समाज की भागीदारी के साथ प्रक्रिया की त्रिपक्षीय प्रकृति को सुदृढ़ किया और यह छठा सम्मलेन एक घोषणा और कार्य योजना के साथ संपन्न हुआ जिसने लोकतंत्र के मौलिक सिद्धांतों और मूल्यों की पुष्टि की|    

इस छठे ICNRD (इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन न्यू एंड रिस्टोर्ड डेमोक्रेसी) के बाद क़तर द्वारा स्थापित एक सलाहकार बोर्ड ने अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस को बढ़ावा देने का निर्णय लिया| क़तर ने सयुंक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने का बीड़ा उठाया और सदस्य देशों के साथ परामर्श किया| इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (आई.पी.यू) के सुझाव पर 15 सितम्बर (लोकतंत्र पर यूनिवर्सल घोषणा की तिथि) को इंटरनेशनल डे ऑफ़ डेमोक्रेसी मनाया जाने लगा| 08 नवंबर 2007 को सर्वसहमति से "नए और पुनर्स्थापित लोकतंत्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकारों के प्रयासों को सयुंक्त राष्ट्र प्रणाली द्वारा समर्थन" नामक संकल्प को सर्वसम्मति से अपनाया गया| और वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर "इंटरनेशनल डे ऑफ़ डेमोक्रेसी" के रूप में मनाया जाने लगा|  

international day of democracy theme 2023

International Day of Democracy 2023 theme:

इंटरनेशनल डे ऑफ़ डेमोक्रेसी सभी सदस्य देश और संगठनों को डेमोक्रेसी के इस खास दिन को उचित तरीके के मनाने के लिए आमंत्रित करता है जो इस विषय की जन जागरूकता बढ़ाने में भी योगदान देता है| 

वर्ष 2021 में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2021 का विषय था-
"Strengthening democratic resilience in the face of future crises".
और पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2022 का विषय था-
"Protecting Press Freedom of Democracy"

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के लिए इस वर्ष का विषय, (International Day of Democracy 2023 Theme) "अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना" है|  
"Empowering the next generation"
यह विषय लोकतंत्र को आगे बढ़ाने में युवा लोगों की आवश्यक भूमिका पर केंद्रित है और यह सुनिश्चित करता है कि उनकी आवाज उन निर्णयों में शामिल हो जो उनकी दुनिया पर गहरा प्रभाव डालते हैं| 

Post a Comment

0 Comments