International Dog Day 2024: जानवरों में कुत्तों को सबसे वफादार माना गया है| इसलिए मनुष्य इन्हें अपने शौक के साथ अपनी जरुरत के लिए भी पालता है| इन्हें यूँ ही "मेंस बेस्ट फ्रेंड" नहीं कहा जाता है| विश्व में एक दिन वर्ल्ड डॉग डे के रूप में मनाया जाता है| आइये जानते हैं कब आता है यह खास दिन और क्यों मनाते हैं World Dog Day 2024:
इंटरनेशनल डॉग डे कब है (वर्ल्ड डॉग डे कब मनाया जाता है?)
वर्ल्ड डॉग डे की स्थापना अमेरिका की पशु अधिवक्ता और पालतू एवं पारिवारिक जीवन शैली विशेषज्ञ "कोलीन पेज" द्वारा 2004 में करी गई| इस दिन को मनाने का उद्देश्य रेस्क्यू सेण्टर में कुत्तों की संख्या के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इन्हें गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना था| कोलीन पेज ने दस वर्ष की आयु में 26 अगस्त को अपने पहले कुत्ते को गोद लिया था| इसीलिए बाद में उन्होनें इस दिन यानी 26 अगस्त को अंतराष्ट्रीय डॉग डे (World Dog Day) के रूप मनाए जाने का फैसला लिया|
वर्ष 2013 में न्यू यॉर्क राज्य में इसे मान्यता दी गई| तब से भारत समेत दुनिया के अन्य कुत्ते-प्रेमी देशों, संगठनों और व्यक्तियों ने अंतराष्ट्रीय डॉग डे को अपनाने के संकेत दिए हैं|
यह बहुत दुःख की बात है कि हर साल हज़ारों पालतू कुत्ते बेघर कर दिए जाते हैं| इसका कारण उनके मालिक द्वारा कुत्तों की देखभाल करने में असमर्थ होना और उन्हें इनकी जरुरत न होना होता है|
0 Comments