चलती ट्रेन में खाली बर्थ का पता करें | How to check Vacant seat in Running train

चेक वेकेंट सीट: भारतीय रेल में प्रतिदिन लाखों-करोड़ो यात्री सफर करते हैं| यदि किसी भी कारणवश कोई यात्री बिना टिकट या वेटिंग टिकट के ट्रेन में यात्रा कर रहा है, तो उसे खाली सीट की उपलब्धता के लिए ट्रेन टिकट एग्जामिनर से गुहार लगानी पड़ती है| लेकिन रेलवे ने अब यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए चलती ट्रेन में खाली सीट की स्थिति (Vacant seat status in running train) ऑनलाइन प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है|    

check vacant berth in train

कई बार, मुख्य तौर पर त्यौहारों के समय तो, रेल गाड़ी में आरक्षित बर्थ या सीट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है| आई.आर.सी.टी.सी से ऑनलाइन आरक्षित करी हुई बर्थ यदि चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग में हो, तो नियम अनुसार, ट्रेन में सफर करने पर यात्री बिना टिकट ही समझा जाता है| ऐसे में टी.टी.ई से यदि टिकट बनवा भी ली, तो भी खाली सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं होती, और अक्सर यात्रियों को खाली सीटों के लिए टीटीई के चक्कर लगाने पड़ते थे| 

इसी को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने आई.आर.सी.टी.सी पोर्टल पर रनिंग ट्रेन में वेकेंट सीट की जानकारी के लिए ऑनलाइन चार्ट की सुविधा प्रदान कर दी है| यदि किसी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ता, तो उसकी खाली सीट की जानकारी पहले केवल टी.टी.ई को होती थी| ऑनलाइन चार्ट पब्लिश होने से अब हर यात्री ऐसी खाली सीटों का पता कर सकता है| 

ऐसी खाली सीटों पर वेटिंग में यात्रा कर रहे यात्रियों को टी.टी.ई द्वारा नियम अनुसार सीट दी जाती है|

आइये जानें कैसे चेक करें रनिंग ट्रेन में वेकेंट सीट की स्थिति (How to check Vacant seat in Running train)

IRCTC पोर्टल पर ऑनलाइन चार्ट पेज पर जाएँ : https://www.irctc.co.in/online-charts/


irctc online chart


इसमें अपनी ट्रेन का नंबर, दिनांक और अपना बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें| दर्ज करने के बाद कोच प्रकार डालें (1A, 2A, 3A, 2S, SL)| 

online chart for vacant seat in running train

कोच का प्रकार डालने पर उस ट्रेन के सबसे न्यूनतम बने चार्ट के आधार पर वेकेंट बर्थ की उपलब्धता ऑनलाइन प्रदर्शित होने लगेगी| 

उदाहरण के तौर पर यदि उद्गम स्टेशन 'A' से कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय पर निकलती है तो नियम अनुसार उसका पहला चार्ट बनता है| फिर अगले मुख्य स्टेशन पर पहुँचने से पूर्व ट्रेन का अगला चार्ट तैयार किया जाता है| इस स्थिति में टीटीई, ट्रेन के सफर में आने वाले इस मुख्य स्टेशन तक, वेटिंग में सफर कर रहे यात्रियों को, नियम अनुसार ट्रेन के कोच में बर्थ उपलब्ध करा सकता है|  

Post a Comment

1 Comments