विश्व इमोजी दिवस कब मनाया जाता है | Happy World Emoji Day 2024

World Emoji Day 2024: इमोजी कुछ वर्षों में डिजिटल संचार के अभिन्न अंग बन गए हैं| लिखित सन्देश में बॉडी लैंग्वेज की भाव दर्शाने में इमोजी एक अहम् भूमिका निभाते हैं| इमोजी के विभिन्न नवाचारों ने लगभग हर भावना के प्रतीकों को शामिल किया है| आइये जानते हैं वर्ल्ड इमोजी डे पर इससे जुड़ी कुछ अहम् जानकारियां|    


world emoji day 2024

 

World Emoji Day कब मनाया जाता है?

इमोजीपीडिया, एक इमोजी रिफरेन्स वेबसाइट है जिसमें हर इमोजी करैक्टर का मतलब और इस्तेमाल बताया गया है| साथ ही इसमें आसानी ने नए इमोजी, नए डिज़ाइन और ट्रेंडिंग इमोजी की जानकारी मिलती है| इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ग ने 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे घोषित किया था| दुनिया में पहला इमोजी डे वर्ष 2014 में मनाया गया था|   

इमोजी (Emoji) इस हद तक लोकप्रिय हुआ कि 2013 में "Emoji" को ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने अपने शब्दकोश में शामिल किया और 2015 में इसे "Word of the year" घोषित किया| 

World Emoji Day History (विश्व इमोजी दिवस का इतिहास)

साल 1998 में जापान के एक व्यक्ति शिगेताका करीता, वहां की एक जापानी टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत थे| उस टेलीकॉम कंपनी की एक ईमेल सर्विस हुआ करती थी जिसमें कोई मेल भेजने के लिए इनपुट लेटर्स की अधिकतम संख्या केवल 250 करैक्टर थी| इस सीमित करैक्टर के सन्देश में अपनी बात रख पाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था| 

ऐसे में शिगेताका करीता के पास पिक्चर के जरिये अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने का विचार आता है| जिससे कम शब्दों को लिखे व्यक्ति अपनी बात और भावना दूसरे के सामने प्रकट कर सके| शिगेताका करीता को यह आईडिया कॉमिक बुक, मौसम चित्र आदि से आया और वर्ष 1999 में 25 वर्ष की उम्र में उन्होनें इमोजी के 176 सेट तैयार किए, जो छोटे-छोटे डॉट के रूप में थे| यह इतने पॉपुलर हुए कि इसे न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट में परमानेंट कलेक्शन के रूप में रख लिया गया| 

जापान से पूरी दुनिया में कैसे पहुंचा इमोजी

जापान में इमोजी को लोकप्रिय होता देख वर्ष 2007 में सबसे पहले एप्पल आई-फ़ोन ने अपने मोबाइल फ़ोन में इमोजी कीबोर्ड को शामिल किया था| जिससे एसएमएस, चैटिंग, व्हाट्सएप मैसेज करने के दौरान अपने भाव प्रकट करने के लिए इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा| 

(Make Your Own Emoji) इमोजी बनाओ            

कोई भी व्यक्ति अपना इमोजी तैयार कर सकता है| फिर उसे अप्रूवल के लिए यूनिकोड स्टैण्डर्ड के पास भेजना होता है| यूनिकोड स्टैण्डर्ड के द्वारा पारित किये गए इमोजी यूनिकोड के द्वारा ही विश्व की अलग-अलग कंपनी इन इमोजी का इस्तेमाल कर पाती हैं| यूनिकोड कमेटी के मुताबिक, हर साल हज़ारों में नए आवेदन मिलते हैं| इमोजी बननी चाहिए या नहीं, यह यूनिकोड कंसोर्टियम इमोजी तय करता है|     

सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला इमोजी (Most Used Emoji in World)

इंटरनेट पर वर्तमान ट्रेंड के अनुसार इस्तेमाल होने वाले इमोजी बहुत से हैं| इसी के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, फेसबुक आदि पर सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले इमोजी हैं| 

ट्विटर इमोजी : ख़ुशी के आँसू (Laughing (tears of joy)), प्रार्थना (Prayer), रोना (Crying)

फेसबुक इमोजी : (18-24 वर्ष की आयु में)- दिल (Heart), हँसी (Laughing), धन्यवाद (Thanks and Prayer)

फेसबुक इमोजी : (25-44 वर्ष की आयु में)- धन्यवाद (Thanks and Prayer), दिल (Heart), केक (Birthday Cake)

फेसबुक इमोजी : (45 वर्ष से अधिक आयु में)- धन्यवाद (Thanks and Prayer), दिल (Heart), फूल (Flower)       

Post a Comment

0 Comments