रेलवे में Junior Clerk Cum Typist की सैलरी, और जॉब प्रोफाइल

भारतीय रेलवे में हाल ही में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट की बम्पर भर्तियां निकली हैं| ऐसे में बहुत से लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया है| आइये जानते हैं रेलवे में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट की सैलरी, चयन प्रक्रिया और जॉब प्रोफाइल क्या होती है|  

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट भारतीय रेलवे में सातवे वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स के हिसाब से लेवल 2 में भर्ती होता है| इस लेवल पर शुरूआती बेसिक पे 19,900/- होती है| जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद के लिए आवेदक को रेलवे के सी-2 मेडिकल स्टैण्डर्ड पर खरा उतरना होता है| यह एक अंडर ग्रेजुएट पोस्ट है और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10+2 या उसके समकक्ष होनी चाहिए| साथ ही इस पोस्ट पर सीधी भर्ती से आने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 साल से 30 साल तक रखी गई है| आयु में रिजर्वेशन से मिलने वाली छूट भारत सरकार के कानून के हिसाब से दी जाती है| 

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट का रेलवे में सेलेक्शन प्रोसीजर   

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के चयन के लिए पहले CBT1 और CBT2 टेस्ट का आयोजन होता है| CBT1 और CBT2 परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट होती हैं| पहला CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) एक क्वालीफाइंग परीक्षा होती है जो अलग-अलग पदों के लिए एक साथ आयोजित किये जाते हैं| इस टेस्ट में 90 मिनट में सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क से सम्बंधित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं| इस ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तर पर 1/3 मार्क्स गई नेगेटिव मार्किंग होती है|   

इसके बाद जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट का CBT2 टेस्ट होता है, जो सभी लेवल 2 की पोस्ट के लिए साथ में आयोजित होती है| इसमें 90 मिनट में सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क से सम्बंधित 120 प्रश्न पूछे जाते हैं| CBT1 की ही तरह इस ऑब्जेक्टिव टेस्ट में भी गलत उत्तर पर 1/3 मार्क्स गई नेगेटिव मार्किंग होती है|      

इन परीक्षा को पास करने के बाद आवेदक का टाइपिंग टेस्ट होता है, जिसे सफलता पूर्वक पास करने के बाद अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा जांच के लिए बुलाया जाता है|    
      

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट की सैलरी 

लेवल 2 में आने वाले जूनियर कम टाइपिस्ट की शुरूआती बेसिक पे 19900 होती है| इस बेसिक पे के ऊपर कर्मचारी को समय-समय पर बदलने वाला महंगाई भत्ता और पोस्टिंग के शहर अनुसार हाउसिंग रेंट अलाउंस दिया जाता है| साथ ही कर्मचारी को ट्रैवेलिंग अलाउंस भी मिलता है| इन सभी भत्तों को जोड़कर नए भर्ती हुए जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट की ग्रॉस सैलरी 27 हज़ार से 30 हज़ार रूपए तक होती है|   
 

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जॉब प्रोफाइल 

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद के नाम से ही इसकी जॉब प्रोफाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है| जिस स्टेशन, हेडक्वार्टर या कार्यालय में इनकी पोस्टिंग होती है वहां का लिपिक कार्य,फाइल अपलोड, ऑनलाइन एंट्री, नोटिफिकेशन तैयार करना आदि जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट ही करता है|       

Post a Comment

0 Comments