Normal Consistency of Cement क्या होता है | How to find Standard Consistency of Cement

Normal Consistency of Cement: सीमेंट के प्रारंभिक सेटिंग समय (IST), फाइनल सेटिंग समय (FST), साउंडनेस और दबाव क्षमता (Compressive Strength) की जांच करने से पहले, मानक स्थिरता के रूप में हमें एक पैरामीटर की जरुरत होती है जिसे Standard Consistency of Cement या Normal Consistency of Cement कहते हैं| आइये जानते हैं यह पैरामीटर क्या है, कैसे इसे ज्ञात करते हैं और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है| 

how to determine normal consistency of cement


  1. नार्मल कंसिस्टेंसी ऑफ़ सीमेंट क्या है? (What is Normal Consistency of Cement)   
  2. Normal Consistency of Cement की जरुरत क्यों पड़ती है? 
  3. Normal Consistency of Cement के लिए उपकरण (Vicat Apparatus) 
  4. Normal Consistency of Cement को कैसे पता करते हैं? 


नार्मल कंसिस्टेंसी ऑफ़ सीमेंट क्या है (What is Normal Consistency of Cement)    

सीमेंट की अलग-अलग जांच करने से पहले (जैसे Setting Time, Soundness, Compressive Strength) एक तय मानक वाली कंसिस्टेंसी का पेस्ट तैयार करना होता है| इस सीमेंट-पेस्ट में पड़ने वाले पानी का सीमेंट की तुलना में भार प्रतिशत को ही स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी ऑफ़ सीमेंट कहा जाता है| इसे हम Normal Consistency of Cement भी कहते हैं| उदाहरण के तौर पर यदि 400 ग्राम सीमेंट में 116 ग्राम पानी मिलाकर हमें तय मानक वाला सीमेंट-पेस्ट मिल जाए तो सीमेंट की कंसिस्टेंसी 116/400 = 28 प्रतिशत होगी| 

Normal Consistency of Cement की जरुरत क्यों पड़ती है? 

सीमेंट की जांच करते समय हमें सबसे पहले उसकी स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी का पता करना होता है| कभी सोचा है तो क्यों हर टेस्ट में Normal Consistency of Cement की जरुरत पड़ती है| उदहारण के तौर पर यदि किसी फैक्ट्री से सीमेंट दो अलग-अलग कंस्ट्रक्शन साइट पर जाता है, तो दोनों जगह उस सीमेंट की विशेषताएं समान होंगी| अगर कोई तय मानक ना हो तो दोनों साइट पर सीमेंट की टेस्ट रिपोर्ट जैसे सेटिंग टाइम, साउंडनेस आदि अलग अलग आएगा, क्यों कि सीमेंट की यह सब विशेषताएं तापमान, पानी, humidity आदि पर भी निर्भर करती हैं|   

इस वजह से भारतीय मानकों अनुसार सबसे पहले standard consistency ज्ञात करनी होती है, जो उस सीमेंट की एक विशेषता है, और एक समान वातावरण में यह बराबर आती है| इसके बाद निकाली हुई कंसिस्टेंसी के अनुपात में पानी मिलाकर (IS Code) हम सीमेंट के अलग-अलग टेस्ट करते हैं| आइये जानते हैं कैसे ज्ञात करते हैं Normal Consistency of Cement |

Normal Consistency of Cement के लिए उपकरण (Vicat Apparatus) 

vicat apparatus for standard consistency of cement


Normal Consistency of Cement पता करने के लिए एक उपकरण की आवश्यकता होती है जिसे Vicat Apparatus कहते हैं| सीमेंट की standard consistency को उस consistency के रूप में परिभाषित किया गया है जो 10 मिलीमीटर diameter और 50 मिलीमीटर लम्बे विकट प्लंजर (Vicat Plunger) को सीमेंट पेस्ट से भरे मोल्ड के ऊपर से 33-35 मिलीमीटर की गहराई तक जाने की अनुमति देता है| विकट उपकरण से हम स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी वाले सीमेंट पेस्ट में आवश्यक पानी के प्रतिशत का पता लगाते हैं|       
                

Normal Consistency of Cement को कैसे पता करते हैं?     

Normal Consistency of Cement पता करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाती है:

vicat apparatus for normal consistency of portland cement

  • 500 ग्राम सीमेंट लें| उसमें पहले ट्रायल के रूप में 24-25 प्रतिशत पानी मिलाएं| 
  • इस मिक्स को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और 03-05 मिनट के भीतर विकट मोल्ड पर भर दें| सीमेंट पेस्ट से हवा निकालने के लिए मोल्ड को शेक करें| 
  • फिर विकट उपकरण के स्टैण्डर्ड प्लंजर को मोल्ड में सीमेंट पेस्ट की ऊपरी सतह पर छूकर छोड़ दें और उसे अपने भार से नीचे जानें दें| 
  • प्लंजर के स्थिर होने पर Vicat Apparatus पर प्लंजर की penetration depth रीडिंग नोट करें|  
  • यदि यह ऊपरी सतह से 33-35 मिलीमीटर अंदर गया है तो लिया गया पानी प्रतिशत ही स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी ऑफ़ सीमेंट कहलाएगा|
  • अगर depth of प्लंजर पेनेट्रेशन 33-35 मिलीमीटर से कम है तो अगले ट्रायल में सीमेंट में अधिक पानी प्रतिशत मिलाएं और ऊपर दिए गए स्टेप को दोबारा करें|          
स्टैण्डर्ड consistency की जांच करते समय लेबोरेटरी का तापमान 27+-2 डिग्री सेल्सियस और 90 प्रतिशत निरंतर आद्रता (humidity) होनी चाहिए|   

सेटिंग टाइम ऑफ़ सीमेंट की जांच में हम स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी का 85 प्रतिशत पानी लेते हैं| यानी अगर Normal Consistency of Cement की जांच करते समय हमने 500 ग्राम सीमेंट में 130 ग्राम पानी मिलाया (जो कि 26 प्रतिशत है) और उससे हमारे Vicat Apparatus पर प्लंजर की penetration depth 33-35 मिलीमीटर तक आई है, तो इनिशियल और फाइनल सेटिंग टाइम ऑफ़ सीमेंट निकालने के लिए हम सीमेंट में 0.85x26=22.1 प्रतिशत पानी मिलाएंगे|     

साउंडनेस ऑफ़ सीमेंट की जांच करते समय हम Normal Consistency of Cement का 78 प्रतिशत पानी मिलाते हैं| इसी तरह सीमेंट की दबाव क्षमता (Compressive Strength of Cement) निकालते समय सीमेंट-सैंड के मिक्स में पानी की मात्रा इस फार्मूला से निकालते हैं: ((Normal Consistency of Cement)/4 + 3)|         

Post a Comment

0 Comments