क्या होता है Leave Encashment (What is meant by Leave Encashment?)
Leave Encashment एक कर्मचारी द्वारा अपने बचे हुए अवकाश के नकदीकरण करने को कहते हैं| यह सुविधा एक कर्मचारी अपनी सेवा के दौरान और सेवा निवृत्ति (Retirement) पर ले सकता है|
Resignation पर Leave Encashment Calculate करने के लिए कुछ जरुरी नियम
- Leave Encashment करने के लिए अधिकतम दिनों की संख्या 300 होती है|
- इन 300 दिनों में Earned Leave (EL/LAP) और Half Pay Leave (LHAP) दोनों सम्मिलित हैं|
- Retirement के समय Leave Encashment Calculate करने के लिए आख़िरी मूल वेतन (Basic Pay) और DA (महंगाई भत्ता) से गणना करी जाती है|
- Leave Encashment Calculate करने के लिए एक महीना 30 दिनों का माना जाता है|
Is Leave Encashment Taxable (क्या leave encashment में टैक्स लगेगा?)
Leave Encashment चाहे वो सेवा के दौरान लिया गया हो या सेवा निवृत्ति के समय, दोनों ही स्थान पर कर्मचारी के टैक्स स्लैब के अनुसार यह taxable income में आएगा|
0 Comments