Standard Sand स्टैण्डर्ड सैंड क्या होती है और क्यों इस्तेमाल की जाती है

standard sand IS code in hindi

स्टैण्डर्ड सैंड (Standard Sand) क्या होती है? 

निर्माण कार्य से पहले सीमेंट की गुणवत्ता को परखने के लिए एक तय मानक के रेत का उपयोग बहुत आवश्यक है| बस सीमेंट ही नहीं बल्कि निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री (building material) की भी जांच में स्टैण्डर्ड सैंड का महत्व है|     
1955 से पहले स्टैण्डर्ड सैंड के लिए हमें यूनाइटेड किंगडम (UK) से Leighton-Buzzard रेत का आयात (import) करना पड़ता था| बाद में आयात में होने वाले खर्च और मुश्किलों को कम करते हुए निर्माण कार्यों में होने वाली सामग्रियों की जांच के लिए भारतीय मानक वाली रेत (स्टैण्डर्ड सैंड) का इस्तेमाल किया जाने लगा|      

 

भारतीय मानक (IS 650) वाली स्टैण्डर्ड सैंड 

पोर्टलैंड सीमेंट के लिए मानक तय करते समय एक भारतीय मानक वाली रेत (sand) की भी आवश्यकता पड़ने पर Geological Survey of India, Concrete and Soil Research Laboratory,National Test House, Hirakud Research Station, सम्बंधित सीमेंट कंपनी की प्रयोगशाला और डॉ लाल सी वर्मन द्वारा व्यापक रिसर्च करने के बाद एन्नोर (Ennore), मद्रास में सफ़ेद तरह की रेत को स्टैण्डर्ड के तौर पर उपयुक्त पाया गया|       

इस जगह की सैंड को धोने के बाद 850 माइक्रोन वाली sieve से गुजरने वाली और 600 माइक्रोन वाली sieve में ठहरने वाली रेत को UK से आयात होने वाली रेत के विकल्प के लिए सही माना गया| उस समय, 1955 में तब भारतीय मानक (IS 650) में स्टैण्डर्ड सैंड को परिभाषित करते हुए लिखा गया कि यह Ennore सैंड 850 माइक्रोन से पूरी गुजरेगी और 600 माइक्रोन में इसका 10 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा नहीं गुजरेगा| 

समय के साथ अनुभव लेते हुए 1966 में इस IS Code 650 का पहला revision आया और 1991 में दूसरा revision| और इनमें पिछली कमियों से सीख लेते हुए स्टैण्डर्ड सैंड के साइज में परिवर्तन किये गए|   


Standard Sand Size (स्टैण्डर्ड सैंड साइज)        

स्टैण्डर्ड सैंड का size distribution इस प्रकार है:
  
1mm < Particle size <2mm : 33.33 percent  
500 micron < Particle size <1mm : 33.33 percent  
90 micron < Particle size <500 micron : 33.33 percent  

तीनों भागों में बड़े sieve में ठहरने वाले और छोटे से गुजरने वाले कणों को 1 प्रतिशत की छूट है, जो सन 2000 में आये संशोधन में दी गई| 


कहाँ मिलती है स्टैण्डर्ड सैंड (Standard Sand in India is obtained from?)

Standard sand तमिल नाडु के एन्नोर से आती है| स्टैण्डर्ड सैंड के 1mm से बड़े कण तमिल नाडु के मुदलिएरकुप्पम से मिल सकते हैं| इस सैंड के तीनों भाग 25 kg और 50 kg के जूट बैग में या सील कंटेनर में मिलते हैं| यानी एक supply में हर एक भाग की बराबर डिलीवरी होगी|           

Post a Comment

0 Comments