रेलवे HRMS की जानकारी | | अब रेलवे कर्मचारी के सर्विस रिकॉर्ड होंगे ऑनलाइन HRMS RLY


CRIS द्वारा डिज़ाइन और विकसित करी गई, भारतीय रेल की HRMS (Human Resource Management Service) एप्प और वेबसाइट की मदद से अब सभी रेल कर्मचारी अपनी सेवा से सम्बंधित डेटा देख सकते हैं और आवश्यकता अनुसार किसी भी परिवर्तन के लिए प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं| 

HRMS Railway Customer Care Number: HRMS वेबसाइट से सम्बंधित इशू होने पर इन नंबर्स पर कॉल किया जा सकता है| 

 मोबाइल नंबर  जोन 
 9990844679   ER+ RWF+ SER+ CTI+ NER+ RCF+ SWR
 7786940452    NR+ CR+ BLW+ IRPMU+ ECOR+ DMW+ SCR
 7982542883  ECR+ Metro+ COFMOW+ WR+ NCR+ RCT
 9953780947  NFR+ SECR+ RDSO+ RWP+ MCF+ RB
 8802931874  NWR+ WCR+ CLW+ CORE+ ICF+ SR+ NFRC 
इसके साथ ही irhrms@cris.org.in पर लिखित समाधान ले सकते हैं|       


यह एप्लीकेशन कर्मचारियों को रेलवे में शामिल होने की तारीख़ से लेकर वेतन वृद्धि, पदोन्निति, पुरस्कार, पोस्टिंग, छुट्टी, प्रशिक्षण आदि रिकॉर्ड के साथ परिवार की सरंचना, रिटायरमेंट लाभों से सम्बंधित सभी प्रकार के विवरण देखने की अनुमति देता है| 

अपने रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए कर्मचारियों को IPAS नंबर/ PF नंबर दर्ज़ करके पंजीकरण करना होगा| रेलवे के रिकॉर्ड में मौजूद मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जायेगा| उस OTP की मदद से रेलवे कर्मचारी अपना login पासवर्ड बना सकता है| यदि कोई मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है तो अपने विभाग के OS की मदद से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है|   
      
इस एप्प के लिए गूगल प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं : "HRMS for railway Employee"  

वेबसाइट :  hrms.indianrail.gov.in 



Post a Comment

0 Comments