रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) के पद पर सीधी भर्ती पर लगी रोक हटी

No Vacancy for SSE in railway

रेलवे में जूनियर इंजीनियर 

रेलवे में जूनियर इंजीनियर यानि कनिष्ठ अभियंता के पद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा परीक्षा से भरे जाते हैं| इसके लिए सम्बंधित विषय में डिप्लोमा होना आवश्यक है| लेकिन ग्रेजुएट इंजीनियर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं| परीक्षा पास करने के बाद चयनित हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है| वह स्टेज पार करने पर उनको सम्बंधित डिवीज़न द्वारा रेलवे अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा जाता है| 

रेलवे में अलग-अलग पदों के हिसाब से मेडिकल के अलग क्राइटेरिया रखे गए हैं| जूनियर इंजीनियर के लिए A-3 मेडिकल स्टैण्डर्ड को पास करना अनिवार्य है|  

जूनियर इंजीनियर को सातवे वेतन आयोग के हिसाब से लेवल-06 में रखा गया है जिसकी शुरूआती बेसिक-पे 35800 रहती है|     

रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर 

रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर भी एक टेक्निकल सुपरवाइजर पोस्ट है| जिसकी सातवे वेतन आयोग के तहत शुरूआती बेसिक-पे (Level-07) 44900 होती है| इसकी भर्ती की परिक्रिया भी जूनियर इंजीनियर के जैसी ही है|
  

क्या है सीनियर सेक्शन इंजीनियर की सीधी भर्ती पर खबर 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पदों को आंशिक रूप से (20 प्रतिशत) सीधी भर्ती द्वारा भरा जाता था| बाकी के खाली पद (80 प्रतिशत) जूनियर इंजीनियर की पदोन्निति या भर्ती द्वारा द्वारा भरे जाते थे| 

अक्टूबर 2018 में रेलवे बोर्ड ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर होने वाली सीधी भर्ती पर अनंतिम रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए| शुरू में इसे एक वर्ष की अवधि के लिए रोका गया था और फिर 2019 में इन सीधी भर्तियों को फिर अगले एक साल के लिए बंद कर दिया गया| 

06 अगस्त 2021 को रेलवे बोर्ड के पत्र संख्या E(NG)II/2018/RR-1/31 द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद के लिए सीधी भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया गया| जिससे अब मौजूदा प्रावधान के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, जूनियर इंजीनियर के पद के साथ सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर सीधी भर्ती करेगा|

Post a Comment

0 Comments