Father's Day 2024: एक परिवार में एक पिता का वैसा ही महत्व है, जैसा तपते रेगिस्तान में एक वृक्ष का| वो वृक्ष सदा अटल खड़ा रहता है कि कभी उसकी छाव से किसी की थकान मिट सकेगी| माता के बारे में तो बहुत कुछ कहा गया है, लिखा गया है, परन्तु पिता के बारे में जितना होना चाहिए उससे कम ही बताया गया है| आइये जानते हैं वर्ष में एक दिन मनाये जाने वाले फादर्स डे कब आता है (Father's Day is celebrated on) और फादर्स डे पर कुछ विचार (Quotes on Father's Day 2024):
फादर्स डे कब मनाया जाता है (Father's Day 2024 Date)
पिता की महत्वता को पहचान कर कई देशों ने पितृ दिवस (Father's Day) मनाना शरू किया था| फिर दूसरे देशों ने भी इसमें अपनी सहमति जताते हुए इसे पर्व की तरह मनाना शुरू किया| भारत सहित कई देशों में पिता के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए जून के तीसरे रविवार को Father's Day समारोह पूर्वक मनाया जाता है| वर्तमान वर्ष 2024 में यह दिन 16 जून को पड़ रहा है|
इस दिन मनाने के पीछे कहानी अमेरिका की है, जहाँ सर्वप्रथम 19 जून 1910 को इसे मनाया गया| सोनेरा डोड नामक एक नन्ही बच्ची की माता का देहांत हो गया, फिर उसके पिता विलियम स्मार्ट ने सोनेरा के जीवन में कभी माँ की कमी महसूस नहीं होने दी| एक दिन सोनेरा के दिल में ख्याल आया कि आखिर एक दिन पिता के नाम क्यों नहीं हो सकता? इस तरह 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया| फिर 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की |
फिर आज कल के वैश्विक वातावरण (Global Environment) में यह दूसरे देशों में भी मनाया जाने लगा| भारत में भी इसका प्रचार-प्रसार बढ़ता जा रहा है| जो भी हो, हम इसे पिता के प्रति प्रेम जाहिर करने के परिप्रेक्ष्य के रूप में देख सकते हैं और इस खास दिन जश्न मनाकर अपने पिता के कुछ लम्हे यादगार बना सकते हैं|
Quotes on Father's Day 2024
- "बेमतलब सी इस दुनिया में, वो ही हमारी शान है, किसी शख्श के वजूद की, पिता ही पहली पहचान है| "
- "मेरी पहचान है आप से पापा, क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो| रहने को है पैरों के नीचे जमीन, पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो| हैप्पी फादर्स डे !!!"
- "मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,मेरे पिता की बदौलत है | हैप्पी फादर्स डे !!!"
- "बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं | हैप्पी फादर्स डे !!!"
- "खुशियों से भरा हर लम्हा होता है, जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है, मिलती है कामयाबी उनको, जिनके साथ पिता हर पल होता है | हैप्पी फादर्स डे !!!"
- "जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा, मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा | हैप्पी फादर्स डे !!!"
- "अजीज़ भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी, क्यूंकि खुदा भी वो है, तकदीर भी वो है | हैप्पी फादर्स डे !!!"
- पिता तो रोटी है, कपड़ा है, मकान है |पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है |पिता है तो बच्चो के सारे सपने हैं |पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं |
For important days, please click the following month:
0 Comments