विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen's Day 2023)
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen's Day) हर साल 21 अगस्त को उन मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है जो बूढ़े लोगों को प्रभावित करते हैं| इस दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को पहचानना और उनकी बढ़ती उम्र में उनका सहयोग करना है|यह दिन उनके जीवनभर के समर्पण, उपलब्धियों और सेवाओं के लिए हमारी प्रशंसा दिखाने का अवसर देता है|
सयुंक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार सन 2050 तक करीब 2 अरब लोग सीनियर सिटीजन होंगे और शीर्ष पर एशिया महाद्धीप होगा जहाँ सबसे ज्यादा लोग 60 वर्ष की आयु पार कर चुके होंगे|
वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे का इतिहास (World Senior Citizen's Day History)
वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे का इतिहास 1988 तक जाता है जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगेन ने इस दिन को आधिकारिक तौर पर स्थापित किया| उन्होंने 21 अगस्त 1988 को हस्ताक्षर करके नेशनल डे ऑफ़ थर्ड ऐज की घोषणा करी| इसी कारण हर साल 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे मनाया जाता है|
बाद में सयुंक्त राष्ट्र की सामान्य सभा ने 14 दिसंबर 1990 को सीनियर सिटीजन डे की घोषणा की| इस दिन को सर्वप्रथम 1 अक्टूबर 1991 को मनाया गया| इस दिन को 'इंटरनेशनल डे ऑफ़ ओल्डर पर्सन्स' कहते हैं| यह दिन वृद्ध व्यक्तियों के हितों के लिए, सरकार की प्रतिबद्धता को याद दिलाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता है|
World Senior Citizen's Day Quotes
**"By the time you are eighty years old, you've learned everything. You only have to remember it. Happy World Senior Citizen Day 2023"**
**"My grand parents are my knowledge hubs and i am so grateful to them. Happy world senior citizen's day. Happy World Senior Citizen Day 2023"**
**"Aging is not lost youth, but a new stage of opportunity and strength. Happy World Senior Citizen Day 2023"**
**"Our Life is a circle, Happy World Senior Citizen Day to those who just reaches sixty. Happy World Senior Citizen Day 2023"**
For important days, please click the following month:
0 Comments