Aug 13: International Left Handers Day
पूरी दुनिया की जनसँख्या साढ़े सात अरब से ज्यादा है परन्तु इसमें बाएं हाथ के लोग केवल 10 % के करीब हैं| यहाँ तक की बाएं हाथ को उल्टा और दाएं हाथ को सीधा हाथ कहा जाता है| छोटे बच्चों को बाएं हाथ से काम करने पर टोका जाता है| लेकिन भले ही काम किसी भी हाथ से हो, इस दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ का होने का एहसास कुछ तो अलग है|
International Left Hander's Day is Celebrated on?
1976 में लेफ्टहैंडर्स इंटरनेशनल (LeftHanders Inernational Inc) के फाउंडर 'डीन आर. कैम्पबेल' ने पहली बार "बाएं हाथ" का दिवस मनाया| सन 1990 में 'लेफ्ट हैंडर्स क्लब' नामक एक समूह का गठन हुआ जिसका मकसद बाएं हाथ के लोगों के संपर्क में रहकर उनके हित में काम करना था| लेफ्ट हैंडर्स क्लब ने सन 1992 में 13 अगस्त को "अंतराष्ट्रीय बाएं हाथ दिवस" नामक पहला वार्षिक कार्यक्रम शुरू किया| क्लब ने बाएं हाथ की वस्तुओं की रिसर्च और विकास को बढ़ावा दिया|
Objective of observing Left Handers Day
इसका उद्देश्य बाएं हाथ के लोगों को अपने अलग होने के एहसास को मनाने की अनुमति देना और इसके साथ बाएं हाथ के होने के फायदे और नुक्सान के प्रति लोगों को जागरूक करना था| अब यह उत्सव दुनिया के अलग-अलग जगह होने लगा है ताकि बाएं हाथ के लोगों से होने वाले भेदभाव को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके|
**"क्या आप जानते हैं 'इंडियन लेफ्ट हैंडर्स क्लब' ने गोवा में दुनिया के पहले बाएं हाथ के लोगों के संग्रहालय (World's First Left Handers Museum) का उद्घाटन किया| "**
Famous Left Handers Personalities
मदर टेरेसा, बराक ओबामा, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत, रतन टाटा, महात्मा गाँधी आदि |
International Left Handers Day Quotes
**"I may be left handed, but i am always right. Happy International Left-handers Day!!!"**
**"She was blamed by her coach for not playing up to the mark. He never realized he was teaching a left-hander to swing by her right hand. Happy International Left-handers Day!!!"**
**"If the right side of the brain controls the left body, then only left-handers are in their right mind. Happy International Left-handers Day!!!"**
**"Celebrate your Right to be a Lefty. Happy International Left-handers Day!!!"**
**"मैं उलटे हाथ का नहीं बाएं हाथ का हूँ!! Happy International Left-handers Day!!!"**
For important days, please click the following month:
0 Comments