23 Aug: Remembrance of the Slave Trade and its Abolition
जब हम कभी इंसानों की खरीद फरोख्त का समाचार सुनते हैं, तो आश्चर्य होता है कि अभी भी दुनिया में यह सब चल रहा है| लेकिन क्या आपको पता है कि 'ट्रान्साटलांटिक दास व्यापर' के बारे में, (Haitian Revolution) हेतिअन क्रांति के बारे में| आइये जानते हैं 23 अगस्त को हम स्लेव ट्रेड को क्यों याद करते हैं|
What was Transatlantic Slave Trade (ट्रान्साटलांटिक दास व्यापर क्या था)?
16 वी शताब्दी के अंतिम समय से 19 वी शताब्दी की शुरुआत तक ट्रान्साटलांटिक दास व्यापर एक प्रमुख त्रिकोणीय व्यापार हुआ करता था जिसमें अमेरिका, अफ्रीका, कॅरीबीयन, यूरोपियन देशों में दास, कैश क्रॉप्स, शराब जैसे चीज़ों का व्यापार होता था| इसमें अफ्रीका से अमेरिका लाये दासों से कैश क्रॉप्स की खेती कराई जाती थी जिसे बाद में यूरोप भेजा जाता था| बदले में युरोपियन देशों के सामान से अफ्रीकन दासों को ख़रीदा जाता था|
Remembrance of Slave Trade (दास व्यापार के विद्रोह का स्मरण)
22 से 23 अगस्त 1791 की रात, सैंटो डोमिंगो में (आज के कॅरीबीयन में स्थित हैती और डोमिनिकन देश) दास व्यापार को लेकर विद्रोह की शुरुआत देखी गई जिसने आगे चलकर 'ट्रान्साटलांटिक दास व्यापर' (transatlantic slave trade) को ख़त्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| इसी घटना की पृष्टभूमि पर हर साल 23 अगस्त को 'इंटरनेशनल डे ऑफ़ रेमेमब्रेन्स ऑफ़ स्लेव ट्रेड एंड इट्स अबॉलिशन' मनाया जाता है|
Importance of Remembrance of the Slave Trade and its Abolition (इस दिन का महत्व)
23 अगस्त को अंतराष्ट्रीय दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य उन सभी लोगों को याद करना है जिन्होंने दास व्यापार की त्रासदी झेली और उनके खिलाफ हुए जुल्मों पर आवाज़ उठाई| इसके पीछे उन सभी ऐतिहासिक कारणों, त्रासदी के परिणामो पर विचार करने के लिए अवसर प्रदान करना है और उस इंटरेक्शन का विश्लेषण करना है जिसके लिए अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका और कॅरीबीयन देशों में इस प्रकार का व्यापार करने पर छूट दी गई|
यूनेस्को (UNESCO) ने 29 जुलाई 1998 में एक सर्कुलर निकाला जिसमे 23 अगस्त को हर साल इस दिन को मनाने का आमंत्रण दिया गया और सर्वप्रथम 23 अगस्त 1998 को इसे बहुत से देशों में मनाया गया| इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिबेट आयोजित की गयी|
स्लेवरी पर कुछ विचार (Quotes on Slavery Day)
**"The bird born in a cage thinks flying is an illness"**
**"I prefer dangerous freedom over peaceful slavery."**
**"I'd rather hustle 24/7 than slave away 9 to 5."**
1. When do we celebrate International Day for Abolition of Slavery?
| "2nd December" This day is organised since 1986 by United Nation General Assembly. |
For important days, please click the following month:
0 Comments