भारत में 25 दिसंबर को 'सुसाशन दिवस' (Good Governance Day) के रूप में स्मरण किया जाता है| इसकी स्थापना सन 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु की गई|
गुड गवर्नेंस डे (Good Governance Day)
23 दिसंबर 2014 को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरूस्कार 'भारत रत्न' देने की घोषणा की गई| इसके तुरंत बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 'सुसाशन दिवस' मनाने की भी घोषणा कर दी| इस दिन का उद्देश्य भारत के लोगों में सरकार की जवाबदेही के प्रति जागरूकता बढ़ाना है| इस सिद्धांत में चलते हुए भारत की सरकार ने तय किया है कि सरकार 'गुड गवर्नेंस डे' का दिन कार्य दिवस के रूप में मनाएगी|
हालाँकि विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने इस दिन को लेकर आलोचना की क्यूंकि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की जन्मतिथि 25 दिसंबर है जो विश्व भर में क्रिसमस डे का दिन भी है| और इस दिन को सरकारी कार्य दिवस के रूप में मनाना उन्हें धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन लगा|
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सुसाशन सूचकांक (Good Governance Index) शुरू किया है जिसका उद्देश्य राज्यों के शासन का देशव्यापी तुलनात्मक अध्ययन करना है|
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सुसाशन सूचकांक (Good Governance Index) शुरू किया है जिसका उद्देश्य राज्यों के शासन का देशव्यापी तुलनात्मक अध्ययन करना है|
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के एक राजनेता, राजनीतिज्ञ और कवि थे| उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ| वह राजनीति में 1942 के भारत छोडो आंदोलन के दौरान आए| इन्होनें तीन बार भारत के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला| पहली बार 1996 में मात्र 13 दिनों के लिए, दूसरी बार 1998 से 1999 में 13 महीनों के लिए, फिर उसके बाद 1999 से 2004 तक पुरे कार्यकाल के लिए| उस समय यह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया|
भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी ने मोरारजी देसाई कैबिनेट में विदेश मंत्रालय संभाला| और 1977 में विदेश मंत्री रहते हुए सयुंक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देने वाले वह पहले व्यक्ति बने|
पुरस्कार और सम्मान (Award and Honours)
अगस्त 2018 अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में छत्तीसगढ़ के नया रायपुर का नाम अटल नगर कर दिया गया| इसी प्रकार अक्टूबर 2018 में गंगोत्री ग्लेशियर के पास हिमालय की चार चोटियां उनके नाम पर रखी गई| 1994 में अटल जी को उत्कृष्ट सांसद का सम्मान दिया गया| सन 1992 में उन्हें "पद्मा विभूषण" और 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरूस्कार "भारत रत्न" से नवाज़ा गया|
'सदैव अटल' समाधी
सन 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी की समाधी 'सदैव अटल' उनकी जन्म वर्षगांठ पर राष्ट्र को समर्पित की गयी| उनकी समाधी के निर्माण में, भारत की 'विविधता में एकता' पर ज़ोर देने के लिए, देश के अलग-अलग हिस्सों से लाये गए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया| यह दिल्ली में राजघाट के समीप स्थित है|
**"Our nuclear weapons are meant purely as a deterrent against nuclear adventure by an adversary."**
**"छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता"**
**"मौत की उम्र क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं"**
**"जलना होगा, गलना होगा, कदम मिलकर चलना होगा"**
अटल बिहारी वाजपेयी के विचार (Atal Bihari Vajpayee Quotes)
**"You can change friends but not neighbours"****"Our nuclear weapons are meant purely as a deterrent against nuclear adventure by an adversary."**
**"छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता"**
**"मौत की उम्र क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं"**
**"जलना होगा, गलना होगा, कदम मिलकर चलना होगा"**
1.'Atal Tunnel' is located in which state?
| "Himachal Pradesh" The 8.8 km long tunnel under Rohtang pass is the world's longest tunnel above an altitude of 3000 metres. |
0 Comments